हिसार में बदमाशों का गिरोह सरकारी और पुलिस कर्मियों की नकली वर्दी पहन कर रहा छापामारी
15 सितंबर को रात करीब 12 बजे वह इलाका थाना में मौजूद था कि मुखबिर खास से गुप्त सूचना मिली कि पीरावालीं का सतनाम उर्फ काला और उसके कुछ साथी सरकारी कर्मचारी और पुलिस की नकली वर्दी पहनकर फर्जी छापामारी करते है और निर्दोष और भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी और ठगी करते है। लोगों को सरकारी कर्मचारी और पुलिस का का डर दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठते है।
दीपक ने शिकायत में बताया कि यह लोग गिरोह बनाकर फर्जी नंबरों की गाड़ियो में होटल, कंपनियों में और अन्य जगह जाते है, जहां अपने आपको सरकारी कर्मचारी और पुलिस की वर्दी में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर छापेमारी करते हैं। केस करवाने की धमकी देते हैं और केस न करने के नाम पर लोगों से लाखोंरुपये ऐंठ लेते हैं।
इस बारे भी गुप्त सूत्रों से पता चला है। हाल ही में एक होटल में ऐसी फर्जी छापेमारी की सूचना वायरल हुई थी, लेकिन इस मामले में कोई शिकायत होटल मालिक ने नहीं की थी। दीपक कुमार की शिकायत पर पुलिस ने पीरावाली के रहने वाले सतनाम उर्फ काला और उसके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित धारा 34 और 171 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments