लखनऊ NOI :- भारी बारिश के चलते गोमती नगर रेलवे स्टेशन में बन रहे कामर्शियल कांप्लेक्स की बाउंड्री वाल भरभरा कर गिर गई। बाउंड्री के साथ साथ पक्की सड़क भी धंस गई है। लंबे समय से गोमती नगर स्टेशन पर कमर्शियल कंपलेक्स बन रहा है। विभूति खंड थाना क्षेत्र के गोमती नगर स्टेशन का मामला।

गोमती नगर रेलवे स्टेशन परिसर में इन दिनों बन रहे कमर्शियल कंपलेक्स की बाउंड्री वाल तेज बारिश के कारण भरभरा कर बिर गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन कमर्शियल कंपलेक्स की बाउंड्री तड़के सुबह ही गिरी है। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन मुख्य मार्ग का रास्ता बंद होने पर एक ही दिशा से ट्रैफिक चलने के चलते जाम की स्थिति बनी रही।

तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बाउंड्री वाल के साथ पक्की सड़क भी धंस गई है। गोमती नगर स्टेशन पर  बन रहा कमर्शियल कंपलेक्स गिरने के बाद बालू डालकर पाटने का काम शुरू किया गया। इस दौरान रेलवे भूमि विकास लिमिटेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर बाउंड्री की दीवार गिरने के बाद गड्ढे को बालू के जरिए बंद करते नजर आए। इस घटना में किसी प्रकार का कोई बड़ा नुक्सान नहीं होने की बात कही जा रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement