Noida News: पांच माह में प्रशासन ने वसूले डेढ़ अरब रुपये, कई बिल्डरों के कार्यालय हुए सील
दादरी तहसील में हुई अधिक वसूली
वसूली की कार्रवाई विभिन्न मदों जैसे रेरा, वाहन, विद्युत, बैंक, स्टांप, मनोरंजन, भट्टा, नगरपालिका, श्रम देय, ग्राम समाज सहित अन्य मदों में की गई है। वसूली की लगभग 75 प्रतिशत कार्रवाई दादरी तहसील के द्वारा गई है। अन्य वसूली सदर तहसील में हुई है।
इन बिल्डरों से हुई है अधिक वसूली
बिल्डरों से वसूली के लिए पिछले चार माह के दौरान प्रशासन की टीम ने रेडिकान, केलटेक, ग्रीन बिल्डर्स, पार्श्वनाथ, जियोटेक, अर्थकान, ला रेजिडेंसिया सहित अन्य बिल्डर का कार्यालय सील किया। दादरी तहसील प्रशासन ने लगभग 22 करोड़ रुपये की वसूली वेब सिटी बिल्डर से की है। साथ ही लॉजिक्स से पांच, सुपरटेक टाउनशिप से डेढ़, रुद्रा चार, सनवर्ल्ड से छह करोड़ सहित अन्य बिल्डरों से वसूली की गई है। सदर तहसील प्रशासन ने ग्रीन वे इंफ्रास्ट्रक्चर से एक करोड़ तीस लाख, पार्श्वनाथ डेवलपर्स से एक करोड़ चालीस लाख, जयदेव इंफ्रास्ट्रक्चर व वर्धमान एस्टेट बिल्डर से एक-एक करोड़ रुपये की वसूली की है।
रेरा की ओर से जारी आरसी के सापेक्ष वसूली की कार्रवाई लगातार जारी है। वसूली के लिए बिल्डरों का कार्यालय सील कर उनका काम रुकवाया जा रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments