Bihar News: शराब तस्करी मामले गिरफ्तार युवक की हाजत में मौत, कटिहार में तनाव, थाने में हुई तोड़फोड़
मौत की जानकारी होते ही मृतक के स्वजन व ग्रामीण दर्जनों की संख्या में थाना का घेराव कर तोड़ फोड़ की। पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे। शराब तस्करी के मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल थाने में तनाव का माहौल है।
बांका में युवक की ट्रेन से कटकर मौत
बांका में भगलपुर- हंसडीहा रेलखंड पर महाराणा हॉल्ट के समीप ट्रेन से उतरने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति की मौत कटकर हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हंसडीहा से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से उतरने के दौरान युवक किसी तरह ट्रेन के नीचे चल गया और उसका सर धड़ से अलग हो गया है। इस दौरान लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही।
खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर शव को शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। भागलपुर रेल पुलिस को ख़बर किया गया है।बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बाँका सदर अस्पताल भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सहरसा में शराब के साथ दो गिरफ्तार
सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के चंद्रायण गांव में पुलिस ने छापामारी कर 288 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। जबकि महिला सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया । सदर पुलिस निरीक्षक राजमणि को सूचना मिली कि चंद्रायण में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का भंडारण किया गया है। शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस निरीक्षक थाना को सूचना देते हुए छापामारी की जहां से 288 लीटर शराब बरामद किया गया। मामले में दो को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के अलावा अन्य दो तस्कर पर भी केस दर्ज किया जा रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments