सिरसा पुलिस ने पिछले 14 महीने में बरामद किए करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ, एसपी बोले- तस्करों की खैर नहींसिरसा पुलिस ने पिछले 14 महीने में बरामद किए करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ, एसपी बोले- तस्करों की खैर नहीं
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है । जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जंहा सामाजिक आंदोलन की जरुरत है वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि नशा बेचने वालों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों का पूरी तरह सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और जो भी लोग नशा तस्करी में पकड़े जाते हैं उनकी किसी भी सूरत में पैरवी न करें।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी गली,मोहल्ले तथा गांव के पूरी तरह से जिम्मेवारी लें और अपने आसपास किसी भी सूरत में नशा न बिकने दे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की आवश्यकता है इसलिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस मुहिम में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि लगभग प्रत्येक आपराधिक वारदात के साथ नशे का कनेक्शन जुड़ा होता है । इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह नष्ट होना जरुरी है । उन्होंने कहा कि युवा नशे की वजह से बर्बाद हो रहा है और निरंतर अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस ने बीते 14 माह की अवधि के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 649 अभियोग दर्ज किए हैं और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 1100 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 6 किलो 641 ग्राम हेरोइन,50 किलो 281 ग्राम अफीम, 5130 किलो 218 ग्राम चूरा पोस्त, 76 किलो 284 ग्राम गांजा तथा करीब 60 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने 14 माह पूर्व 13 जुलाई को जिला पुलिस अधीक्षक सिरसा का कार्यभार संभाला था । उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-2048 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है।
इसके अलावा एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर भी व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो लोग किसी बुरी संगत का शिकार होकर नशे से ग्रस्त हो गए है उन्हें नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें, पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगा ।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments