जालंधर NOI :-  जालंधर में लंबा पिंड जंडू सिंघा रोड पर कैंटर की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति थी मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित नरूला पुत्र संत लाल नरूला निवासी गोपाल नगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने मोटरसाइकिल पर फैक्ट्री में काम पर जा रहा था तो रास्ते में किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय कैंटर की चपेट में आकर गिर गया और कैंटर का पिछला टायर उसके ऊपर से निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने कैंटर चालक पप्पू वर्मा पुत्र श्रीपाल वर्मा निवासी गांव बाराबंकी यूपी को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। कैंटर चालक ने बताया कि वह जालंधर से होशियारपुर जा रहा था। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पीसीआर की टीमें पहुंची और थाना डिवीजन नंबर आठ और थाना रामामंडी की पुलिस को सूचित किया। 2 घंटों तक 2 थानों की पुलिस हदबंदी में उलझी रही।

हेलमेट भी नहीं बचा सका जान

लंबा पिंड जडू सिगा रोड पर हुए हादसे में मृतक अशोक नरूला ने हादसे के दौरान हेलमेट भी पहना था लेकिन हैलमेट उसकी जान नहीं बचा सका और गिरने से हेलमेट टूट गया और इसी वजह से मृतक का सिर कुचला गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हदबंदी में उलझी रही पुलिस

हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और थाना रामामंडी व डिवीजन नंबर 8 की पीसीआरटी मौके पर पहुंची और कंट्रोल रूम पर हदबंदी की बात चलती रही। दो घंटे तक दोनों थानों से कोई भी ड्यूटी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा तो मृतक के परिजनों और फैक्ट्री मालिकों ने जब इसका विरोध किया तो 2 घंटे बाद थाना डिवीजन नंबर आठ के ड्यूटी अफसर मौके पर जरूर पहुंचे लेकिन मोटरसाइकिल से उतरने के पहले ही बोले कि यह इलाका थाना रामामंडी में पड़ता है। जब इसकी सूचना रामा मंडी की पुलिस को दी गई तो वहां से जवाब मिला कि ड्यूटी अफसर किसी काम के लिए कोर्ट में पहुंचे हैं तो उन्होंने तफ्तीश करने के लिए महिला पुलिस की कांस्टेबल को मौके पर भेजा, जिसने आ कर मामले की जांच की और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना रामामंडी ले गए।

दुकानदारों ने जताया रोष

हादसे के बाद जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो दुकानदारों ने बताया कि चालान करने के लिए दोनों थानों व ट्रैफिक पुलिस इसी जगह पर खड़ी रहती है, लेकिन कोई भी दुर्घटना होने के बाद पुलिस को बार-बार बुलाने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement