Accident in Jalandhar : गाड़ी को ओवरटेक करते कैंटर की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति, पिछला टायर ऊपर से निकला; मौके पर ही मौत
हेलमेट भी नहीं बचा सका जान
लंबा पिंड जडू सिगा रोड पर हुए हादसे में मृतक अशोक नरूला ने हादसे के दौरान हेलमेट भी पहना था लेकिन हैलमेट उसकी जान नहीं बचा सका और गिरने से हेलमेट टूट गया और इसी वजह से मृतक का सिर कुचला गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हदबंदी में उलझी रही पुलिस
हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और थाना रामामंडी व डिवीजन नंबर 8 की पीसीआरटी मौके पर पहुंची और कंट्रोल रूम पर हदबंदी की बात चलती रही। दो घंटे तक दोनों थानों से कोई भी ड्यूटी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा तो मृतक के परिजनों और फैक्ट्री मालिकों ने जब इसका विरोध किया तो 2 घंटे बाद थाना डिवीजन नंबर आठ के ड्यूटी अफसर मौके पर जरूर पहुंचे लेकिन मोटरसाइकिल से उतरने के पहले ही बोले कि यह इलाका थाना रामामंडी में पड़ता है। जब इसकी सूचना रामा मंडी की पुलिस को दी गई तो वहां से जवाब मिला कि ड्यूटी अफसर किसी काम के लिए कोर्ट में पहुंचे हैं तो उन्होंने तफ्तीश करने के लिए महिला पुलिस की कांस्टेबल को मौके पर भेजा, जिसने आ कर मामले की जांच की और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना रामामंडी ले गए।
दुकानदारों ने जताया रोष
हादसे के बाद जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो दुकानदारों ने बताया कि चालान करने के लिए दोनों थानों व ट्रैफिक पुलिस इसी जगह पर खड़ी रहती है, लेकिन कोई भी दुर्घटना होने के बाद पुलिस को बार-बार बुलाने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments