आत्महत्या के मामले में युवक के दोस्त की पत्नी पर मुकदमा, बहन को वीडियो भेजकर बताई थी पूरी कहानी
मुरादाबाद NOI :- मुरादाबाद के कांशीराम नगर में युवक का शव पेड़ की डाल में फंदे से लटका मिला था। आत्महत्या करने से पहले युवक ने तीन अलग-अलग वीडियो बनाकर अपनी बहन को वाट्सएप पर भेजे थे। इन वीडियो में युवक ने आत्महत्या के लिए दोस्त की पत्नी को जिम्मेदार बताया था।
सम्भल का रहने वाला था युवक
इस मामले में पुलिस ने युवक के दोस्त सौरभ की पत्नी ऊषा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। युवक के बहनाई की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सम्भल के बहजोई थाना क्षेत्र के रायपुर कला निवासी रवि कश्यप अपने बहनोई किशन के साथ लाइनपार एकता कालोनी में रह रहा था।
एमडीए में चौकीदार था युवक
किशन एमडीए में चौकीदार के पद पर कार्यरत है। किशन ने बताया कि रवि चौकीदारी के साथ वाहन भी चलाया करता था। रविवार रात को वह कांशीराम नगर बुद्धा पार्क पर किसी से मिलने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं आया। सोमवार सुबह पार्क से आगे सोनकपुर ओवरब्रिज के नजदीक सड़क किनारे पेड़ पर रवि का शव लटका हुआ मिला।
युवक ने बनाए थे तीन वीडियो
मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह व सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप सिंह फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्वजन ने मृतक द्वारा तीन वीडियो भेजने की जानकारी दी है। इसमें युवक ने आत्महत्या का संदेश दिया था। सीओ सिविल लाइंस डाक्टर अनूप सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के स्वजन की तहरीर पर आरोपित महिला ऊषा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जो भी आरोपित होंगे साक्ष्य के आधार पर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में कहा था, बहन मुझे माफ कर देना
फांसी के फंदे में झूलने से पहले युवक ने बहन मिथलेश कुमारी को भेजे वीडियो में आत्महत्या के लिए दोस्त की पत्नी को जिम्मेदार बताया है। वीडियो में युवक कह रहा है कि उसने प्यार का नाटक करके मुझे अपने जाल में फंसाया और मुझे धोखा देकर 10 लड़कों से अफेयर किया है।
महिला पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का लगाया आरोप
मेरी मौत के बाद उसे इसकी सजा मिलनी चाहिए। युवक का कहना था कि महिला ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसकी पूरी कमाई छीन लेती थी। उसने जब इस बात को उसके पति से बताना चाहा तो आरोपित महिला ने दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी दी।
बहनोई किशन ने बताया कि रवि के दोस्त आशू का घर बुद्धा पार्क के पास है। वीडियो में जिस महिला को जिम्मेदार बताया वो उसके दोस्त की बहन है। आरोपित महिला शादीशुदा है और अपने पति के साथ में कांशीराम नगर में ही रहती है। युवक ने दोस्त की पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments