लुधियाना NOI :-  जिला स्तरीय खेडां वतन पंजाब दियां के अंडर-21 फुटबाल में मोही क्लब ने बाजी मारी। वहीं हाकी में मालवा अकादमी, बास्केटबाल में लुधियाना अकादमी विजयी रहे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गुरु नानक स्टेडियम सहित, मल्टीपर्पज हाल, पीएयू, सरकारी स्कूल भारत नगर आदि में किया जा रहा है। तीसरे दिन के परिणाम इस प्रकार से है। जिला स्तरीय खेडां वतन पंजाब दियां अंडर-21: जूडो 60 किग्रा में पारस रहे पहले स्थान पर, लड़कों की टिपल जंप में विजय ने पहला स्थान पाया।

हाकीः लड़कों के फाइनल में मालवा अकादमी लुधियाना पहले, माता साहिब कौर अकादमी जरखड दूसरे व सुधार कालेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

फुटबालः लड़कों के फाइनल मुकाबले में मोही क्लब ने पहला, एनपीएस किला रायपुर दूसरे व कोठे राहलां ने तीसरा स्थान हासिल किया।

टेबल टेनिसः लड़कों के व्यक्तिगत मुकाबलों में अमीर खां पहले, आर्यन शर्मा दूसरे व गौतम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग लड़कियों के व्यक्तिगत मुकाबले में सहजप्रीत कौर पहले, आइसवीर कौर दूसरे व इशरीन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

खाे-खाेः लड़कों के फाइनल में कोचिंग सेंटर जवाहर नगर पहले, सरकारी सीं सैं स्कूल जवाहर नगर दूसरे व गालिब कलां ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग लड़कियों में सरकारी कन्या कालेज पहले, शिफाली इंटरनेशनल स्कूल दूसरे व ईस्ट कालेज जमालपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

बास्केटबालः लड़कों के फाइनल में लुधियाना बास्केटबाल अकादमी पहले, बाबा साहिब क्लब दूसरे व गुरु नानक क्लब तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह लड़कियों के वर्ग में गुरु नानक क्लब पहले, आईपीएस क्लब दूसरे व जीएचजी जगराओ ने तीसरा स्थान हासिल किया।

मुक्केबाजीः लड़कियों के 45-48 क्रिग्रा भार वर्ग में अंजलि गुप्ता पहले, सिमरनजोत कौर दूसरे व सिमरजीत कौर तीसरे, 48-50 क्रिग्रा भार वर्ग में किरणदीप कौर पहले, वीरपाल कौर दूसरे व अर्ष कौर तीसरे स्थान पर रहे। 50-52 क्रिग्रा भार वर्ग में मन्नत वर्मा पहले, मंजोत कौर दूसरे स्थान पर रहे। 54-57 क्रिग्रा भार वर्ग द्रोपती कौर पहले, खुशदीप कौर दूसरे पर, 57-60 क्रिग्रा भार वर्ग राजदीप कौर पहले, गुरसिमरन कौर दूसरे स्थान, हर्षदीप कौर तीसरे स्थान पर रहे। 63-66 क्रिग्रा भार वर्ग पूजा ने पहला स्थान हासिल किया।

जूड़ाेः 60 क्रिग्रा भार वर्ग लड़कों में पारस पहला, आकाश मिश्र दूसरा स्थान हासिल किया। 66 क्रिग्रा भार वर्ग वरुण वर्मा पहला, सोनू दूसरा व मनवीर ने तीसरा स्थान, 73 क्रिग्रा भार वर्ग कर्ण चौहान पहला, दिलप्रीत दूसरे स्थान पर, 81 क्रिग्रा भार वर्ग में समनित सिंह पहला, गर्वित शर्मा दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के 48 क्रिग्रा भार वर्ग अनिका पहले, नैंनसी दूसरे स्थान, 52 क्रिग्रा भार वर्ग रंजीत पहले, स्नेहा दूसरा स्थान हासिल किया। 57 क्रिग्रा भार वर्ग सिमरन पहले, प्रतीक्षा दूसरा स्थान, 63 क्रिग्रा भार वर्ग गिन्नी पहले स्थान पर रही।

एथलेटिक्सः लड़कों की टिंपल जंप में विजय कुमार पहला, गुरनूर सिंह दूसरे स्थान पर रहे। 110मी. हर्डल्स में रशपिंदर सिंह पहला, जसप्रीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे। ज्वैलिन थ्रो में प्रह्लाद पहले, धर्मेंद्र कुमार दूसरे व आदित्य ने तीसरा स्थान, हाई जंप में नवी मोहम्मद पहला, हरप्रीत सिंह दूसरा व सुहैल खां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के ग्रुप में 100मी. हर्डल्स कुलजीत कौर पहला, संदीप कौर दूसरे, ज्वैलिन थ्रो प्रभुजोत पहला व सिमरनजीत कौर दूसरे स्थान पर रही। हाई जंप अनमोलदीप कौर पहला, योगिता दूसरा स्थान हासिल किया।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement