Bihar Crime: पटना में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
पटना NOI :- पटना जिले के धनरुआ थाना के दुभारा गांव निवासी बाबूचंद यादव के पुत्र 23 वर्षीय मुन्ना कुमार को बुधवार सुबह अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। सीने में तीन गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने शव नहीं उठने दिया। करीब तीन घंटे से शव वहीं पड़ा है। लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों ने एनएच 83 को भी जाम कर दिया है। इस वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है।
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
बताया जाता है कि मुन्ना कुमार अपनी बाइक से मसौढ़ी जा रहा था। करीब 10 बजे दिन में पटना-गया-डोभी एनएच 83 पर पहुंचते ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे करीब से तीन गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने से वहीं पर मुन्ना कुमार की मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना का कारण जमीन से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मुन्ना की मौत से गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं। वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है। मुन्ना पिता के साथ खेती-बाड़ी करता था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments