साइबर ठगों ने वाट्सएप पर लिंक के जरिये युवक को लोन के जाल में फंसाया, ठग लिए 61 लाथ 40 हजार रुपये
बिना मांगे खाते में पैसे ट्रांसफर करके डबल राशि खाते से निकाल लेते थे ठग
संदीप ने बताया कि वह गांव में इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान करता है। 16 मार्च 2022 को उसके वाट्सएप पर लोन से संबंधित एक लिंक आया, जिस पर उसने क्लिक कर दिया। क्लिक करते ही उसके फोन में मनी वालेट नाम का एप इंस्टाल हो गया। इसके थोड़ी देर में ही एक लड़की का फोन आया और उसके कहने पर उसने आधार कार्ड और पैन कार्ड एप पर अपलोड कर दिए। इससे उसके एक्सिस बैंक के खाते में 49 हजार रुपये की लोन राशि आ गई।
पहले पैसे लेते फिर लोन डालते
संदीप के मुताबिक एक एक सप्ताह बाद उसके पास लोन चुकता करने के लिए वाट्सएप काल आई तो उसने पूछा कि लोन तो किश्तों में चुकाना था। फोन पर बात करने वाला संदीप को गालियां निकालने लगा व जान से मारने की धमकियां देने लगा। उसने डर में 82 हजार 396 रुपये मनी वालेट एप पर डाल दिए। उसी दिन उसके खाते में बिना मांगे 55 हजार रुपये की लोन राशि आ गई।
उसके एक हफ्ते बाद एक लड़की की वीडियो काल आई और पूरा लोन चुकता करने को कहा। धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं किया तो उसकी अश्लील फोटा और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। उसी दिन उसके 95496 रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसके साथ बार-बार ऐसा किया जाने लगा। उसने मना किया तो उसकी किसी अनजान लड़की के साथ अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसके पास भेज दिए।
एक करोड़ से ज्यादा का लेन-देन हुआ
शिकायतकर्ता के मुताबिक इस छह महीने की अवधि में यही चलता रहा। ठग उसे ब्लैकमेल करके पैसे लेते रहे। इस दौरान उसके दो बैंक खातों से एक करोड़ चार लाख 64 हजार 665 रुपये से ठगों ने ट्रांसफर करवाए, जिनमें से उसके साथ 61 लाख 39 हजार 431 रुपये की ठगी की गई।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments