आजमगढ़  NOI :-  जिला कारागार में बंदियों के एचआइवी परीक्षण में 10 बंदी पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें पांच बंदियों में अभी एचआइवी के प्रारंभिक, जबकि पांच में पूरे लक्षण पाए गए हैं। जेलर विकास कटियार व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आइएन तिवारी ने की है।

बंदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इटौरा स्थित जिला कारागार में लगभग ढाई हजार बंदी निरुद्ध हैं। इनमें 1322 बंदियों की जांच हो चुकी है। जेल में बंदियों के एचआइवी पाजिटिव मिलने से प्रशासन के होश उड़ गए हैं। जेल प्रशासन इन बंदियों के बारे में पता करने में लगा है

जिले के इटौरा में बनी नए हाईटेक जेल में एचआइवी जांच कराई जा रही है, ताकि तस्वीर साफ हो सके कि कितने बंदी एचआइवी संक्रमित हैं। अभी तक आधे बंदियों की जांच हो चुकी है. जिसमें कुल 10 एचआईवी संक्रमित बंदी मिले है, लेकिन अभी तक किसी महिला बंदी में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जिन पांच बंदियों में प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं, उनकी दोबारा जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। फिलहाल जेल में निरुद्ध अन्य बंदियों में रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर 10 लोगों में एचआइवी संक्रमण फैला कैसे। सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि पाजिटिव मिले लोगों का हर संभव इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बंदियों की एचआईवी जांच की जा रही है। अब तक कुल 10 मरीज एचआइवी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होने बताया कि इन बंदियों को सामान्य बंदियों की ही तरह रखा गया है। इनको वायरल के हिसाब से दवाएं दी जा रही हैं। अगर किसी बंदी को कोई और समस्या हुई तो उसके हिसाब से उसका इलाज किया जाएगा। उन्होने कहा कि एचआईवी दो प्रकार से होता है। बंदियों में यह या तो संक्रमित खून चढ़ाने से हुआ होगा या असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने से।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement