Amit Shah in Kishanganj: बिहार में दूसरे दिन एक मिनट के लिए भी खाली नहीं गृह मंत्री, मां की पूजा करने के बाद करेंगे 'मैराथन'

अमित शाह के कार्यक्रम पर एक नजर
- बूढ़ी काली माता मंदिर में दर्शन व पूजा के बाद अमित शाह बीओपी फेतहपुर का दैरा करेंगे। फतेहपुर, पेकटोला, बेरिया, आमगाछी व रानीगंज बीओपी भवन का उद्घाटन करेंगे।
- दोपहर 12 बजे वे BSF, SSB और ITBP महानिदेशकों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीमा सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बीएसएफ कैंप में ये बैठक आयोजित होगी।
- दोपहर 2.30 बजे शाह माता गुजरी विश्वविद्यालय किशनगंज पहुंचेंगे। यहां केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार के बीजेपी जिला कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
- दोपहर 3.45 पर अमित शाह आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित 'सुन्दर सुभूमि' कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
- इसके बाद वे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
फतेहपुर बीओपी का उद्घाटन करेंगे गृहमंत्री
संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का टेढ़ागाछ के फतेहपुर में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियां गृह मंत्री के आवागमन को लेकर अलर्ट मोड में हैं। ज्ञात हो कि आज 10:35 बजे गृहमंत्री के आगमन का समय निर्धारित है। टेढ़ागाछ हाईस्कूल के मैदान में हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे, इसके बाद वे सीधे सड़क मार्ग से इंडो-नेपाल बार्डर स्थित फतेहपुर बीओपी के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां नवनिर्मित बीओपी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे सीमा सुरक्षा को लेकर एसएसबी के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री के टेढ़ागाछ आगमन को लेकर यहां लोग काफी उत्साहित है। साथ ही टेढ़ागाछ वासी कई उम्मीद लगा रखे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक नहीं हो इसके लिए टेढ़ागाछ हाईस्कूल मैदान से लेकर फतेहपुर बीओपी तक जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ-साथ दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल, एसएसबी के जवान तैनात की गई है। सड़क के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। सुरक्षा को लेकर श्वान दस्ता से जगह-जगह तलाशी ली जा रही है। अग्निशामक, मेडिकल टीम को कार्यक्रम स्थल के बगल में व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन, राज्य एवं केंद्र के आला अधिकारी दिन रात यहां कैंप कर रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर हैं। आइटी सेल और जनसंपर्क कार्यालय तथा पुलिस साइबर सेल गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर आज शहर के दो रास्ते पर ट्रैफिक रूट प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह पांच बजे से संध्या पांच बजे तक एमजीएम हास्पिटल से बस स्टैंड होते हुए खगड़ा एयरबेस तक आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। वहीं सुबह पांच बजे से 11 बजे तक एसपी कार्यालय से डुमरिया पुल, डे मार्केट बूढ़ी काली मंदिर तक का मार्ग प्रतिबंध रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से दोनों रूट पर आवाजाही ना कर सहयोग करने की अपील की गई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments