Threat Call for Blast: वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में सीएम के सरकारी आवास पर आई काल
वाराणसी में जिस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उसी कोर्ट में ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Case) की सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने ज्ञानव्यापी मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। अब ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) विवाद पर आठ अक्टूबर को फैसला सुनाया जाना है।
लखनऊ में शुक्रवार आधी रात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सरकारी आवास पर आई एक काल से राजधानी लखनऊ के साथ वाराणसी में सनसनी फैल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर आज एक फोन काल से वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आधी रात को पांच कालीदास मार्ग आए धमकी भरे फोन को ड्यूटी स्टाफ ने रिसीव किया था।
वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले से ड्यूटी स्टाफ ने पूछा कहां से बोल रहे हो। इतना पूछते ही कालर ने फोन काट दिया। इसके बाद ड्यूटी स्टाफ ने वहां पर सीनियर अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी। उसके सीनियर अफसरेां को जानकारी देने के बाद से ही साइबर टीम एक्टिव हो गई।
मोबाइल से धमकी भरी काल
लखनऊ पुलिस ने वाराणसी पुलिस से की इस मामले को साझा किया। जिस मोबाइल से धमकी भरी काल आई थी, उस मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए वाराणसी पुलिस वहां के एक सब्जी विक्रेता के पास पहुंची। इसके बाद उसको हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि उसका मोबाइल फोन तो तो चोरी हो गया है। उसको तो पता ही नहीं है कि किसने काल की है। जिस नंबर से आई है धमकी भरी काल की गई है, वो नंबर सब्जी विक्रेता की बेटी के नाम पर रजिस्टर है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments