जम्मू, NOI :- जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर गत सोमवार को पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने शारदीय नवरात्र की नवमीं पर मां वैष्णो के दरबार में हाजरी देकर जम्मू-कश्मीर के बेहतर हालात के लिए प्रार्थना की। विशेष आरती में शामिल होकर गृहमंत्री जम्मू व कश्मीर में आतंकवाद के पूरी तरह खात्मे, विकास बहाली की कामना के साथ दरबार में नतमस्तक हुए। मां भगवती का आशीर्वाद लेने के बाद गृहमंत्री राजौरी के लिए रवाना हो गए |

राजौरी रवाना होने से पहले गृहमंत्री मां वैष्णो की पवित्र गुफा से बाहर निकलने के बाद श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रद्धालुओं से भी मिले। गृहमंत्री ने इस दौरान बोर्ड सदस्यों के साथ चाय नश्ता भी किया। सीइओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने गृहमंत्री को भवन के आसपास चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। कुछ ही देर में गृहमंत्री हेलीकाप्टर पर बैठ हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह राजौरी के लिए रवाना हो जाएंगे। राजौरी में जहां गृहमंत्री की जनसभा का आयोजन किया गया है, वहां अभी से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है |

आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम को जम्मू पहुंचे थे। अनुच्छेद 370 के बाद बदलाव के तीन साल के दौरान जम्मू कश्मीर के तीसरे दौरे की शुरुआत शाह ने राजभवन में दर्जनभर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों संग मुलाकात से शुरू की। इससे पूर्व वह बीते साल अक्टूबर में और इसी वर्ष मार्च के दौरान प्रदेश के दौरे पर आए थे। देर शाम करीब 7.55 पर विशेष विमान से टेक्निकल एयरपोर्ट जम्मू पहुंचे गृहमंत्री का स्वागत पीएमओ में मंत्री डा. जितेंद्र सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया।

प्रदेश प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारियों के अलावा भाजपा प्रमुख र्रंवद्र रैना मौजूद थे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए राजभवन जम्मू पहुंचने के बाद गृहमंत्री ने 10 मिनट विश्राम किया और फिर मुलाकातों का दौर शुरू हो गया।

महाराजा हरि सिंह की तस्वीर भेंट की : महाराजा हरि सिंह के पौत्र अजातशत्रु सिंह के नेतृत्व में गृहमंत्री से मिले राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडल ने महाराजा हरि सिह की जयंती पर अवकाश घोषित करने के लिए आभार जताया। उन्होंने गृहमंत्री को महाराजा हरि सिंह का चित्र भी भेंट किया। युवा राजपूत सभा के प्रधान राजन सिंह उर्फ हैप्पी ने कहा कि बैठक में हमने जम्मू के लोगों के विभिन्न मुददों पर चर्चा की है। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर नारायण सिंह, पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया, पूर्व विधायक आरएस पठानिया और सुरेंद्र सिंह गिल्ली शामिल थे।

शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा : हाल ही में राज्यसभा के सदस्य बने गुज्जर नेता गुलाम अली खटाना ने कहा कि गुज्जर-बक्करवाल समुदाय केंद्र सरकार का शुक्रगुजार है। हमने जम्मू कश्मीर में गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के समग्र और समन्वित विकास के लिए उन्हें राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए गृहमंत्री का आभार जताया है। समुदाय की सामाजिक,राजनीतिक व आर्थिक समस्याओं की तरफ उनका ध्यान दिलाया। गुज्जर-बक्करवाल समुदाय में शिक्षा के प्रसार व रोजगार के मुद्दों पर चर्चा की है। गुफ्तार चौधरी, हारुन अहमद चौधरी मौजूद रहे। इसके अलावा स. सर्वजीत सिंह जोहल के नेतृत्व में सिख प्रतिनिधिमंडल में प्रो प्रवीप सिंह और बलविंदर सिंह शामिल थे।

छठी पादशाही गुुरुद्वारा में भी माथा टेकेंगे : बुधवार दोपहर बाद दिल्ली लौटने से पूर्व शाह श्रीनगर में डल झील किनारे स्थित छठी पादशाही गुुरुद्वारा में भी माथा टेकेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में संबंधित अधिकारियों संग सुरक्षा परिदृश्य पर बैठक भी करेंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement