हरियाणा के NCR में शामिल जिलों में वायु प्रदूषण से निपटने को सख्ती बरतेगी सरकार, कार्य योजना तैयार
चंडीगढ़ , NOI :- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण से निपटने और वायु की गुणवत्ता में स्थाई सुधार के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने कार्य योजना तैयार की है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गत दिवास उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को कार्ययोजना के अनुसार निश्चित समयावधि में अपने-अपने कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए शहरी स्थानीय निकाय, उद्योग एवं वाणिज्य, जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न विभाग मिलकर काम करेंगे।मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य इस कार्य योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू कर वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लाना है।
तत्काल और बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई है। समावेशी, किफायती और दूरगामी दृष्टिकोण के बल पर वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है। उद्योग, परिवहन, निर्माण, सड़काें और खुले क्षेत्रों से धूल, सालिड वेस्ट और फसल अवशेष जलाने जैसे कारकों पर नजर रहेगी।
थर्मल पावर प्लांट, स्वच्छ ईंधन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सार्वजनिक परिवहन, सड़क यातायात प्रबंधन, डीजल जनरेटर पर रोक, हरियाली और पौधरोपण के माध्यम से वायु प्रदूषण को कम करने के उपायों पर जोर दिया गया है।
हरा-भरा करने का काम शहरी निकाय विभाग करेगा
बैठक में बताया गया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा आग जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण, धूल का प्रबंधन, अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधा और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया जाएगा। सड़कों और खुले क्षेत्रों में धूल नियंत्रण, यांत्रिक तरीके से सफाई और जल छिड़काव के लिए मशीनों की व्यवस्था, खुले क्षेत्रों को हरा-भरा करने के काम भी शहरी निकाय विभाग करेगा।
औद्योगिक कचरा जलाने पर नियंत्रण के लिए व्यापक योजना बनेगी
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग औद्योगिक कचरा जलाने पर नियंत्रण के लिए व्यापक योजना बनाएगा। स्वच्छ ईंधन में परिवर्तन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जनरेटर सेट का सीमित उपयोग सुनिश्चित करेगा। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाने के लिए फसल अवशेष प्रबंधन के लिए एक्स सीटू तथा इन-सीटू प्रबंधन सहित समुचित व्यवस्था की जाएगी।
सामूहिक पौधारोपण के लिए अभियान
प्रदेश में हरियाली और पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए नगर वन और नगर वाटिका का विस्तार करने पर जोर दिया गया है। सीमित शहरी क्षेत्रों में सघन पौधारोपण के लिए तकनीक का उपयोग करने को कहा गया है। सामूहिक पौधारोपण अभियान के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments