NOI, जम्मू : स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर पुलिस, सेना व बीएसएफ के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन शनिवार को हुआ। आर्मी स्टेशन मीरां साहिब में आयोजित इस बैठक में एसपी हेडक्वार्टर रमनीश गुप्ता, डिप्टी कमांडर 162 इंफेंटरी ब्रिगेड एसएस परिहार, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट हरदेव ¨सह, एसके मर्की, परमजीत ¨सह व एसडीपीओ आरएसपुरा शबीर खान भी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों ने पाकिस्तान की ओर से बार बार ड्रोन भेजे जाने की घटनाओं पर भी चर्चा की।

उन्होंने ड्रोन पर नजर रखने और उन घटनाओं को रोकने पर भी विचार-विमर्श किया। वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए इस बार संयुक्त नाके लगाने का भी फैसला अधिकारियों ने किया। इसके अलावा सीमांत इलाकों में बीएसएफ के साथ पुलिस व सेना के जवानों की संयुक्त पेट्रो¨लग पर भी विचार किया गया। एसपी हेडक्वार्टर रमनीश गुप्ता ने बैठक पर सीमांत इलाकों में अलर्ट जारी करने और वहां अधिक सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आतंकियों की घुसपैठ न हो, इसके लिए सतर्क रहना होगा। वहीं, सेना के अधिकारियों ने भी सैन्य क्षेत्रों में पुलिस की गश्त को बढ़ाने के लिए कहा ताकि पुलिस उन इलाकों में संदिग्धों पर बाहर से नजर रखी जा सके।

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाएं स्वतंत्रता दिवस

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : बिश्नाह तहसील कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम साउथ अभिषेक अबरोल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाके में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाए। समारोहों में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी ज्यादा से ज्यादा रहे। पंद्रह अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को होगी। एसडीएम ने रिहर्सल के दौरान सामने आने वाली कमियों को पंद्रह अगस्त तक दूर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर कोविड के दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा कि वहां किसी को भी बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति न दी जाए। समारोह स्थल पर लोगों से शारीरिक दूरी का पालन भी करवाया जाए। इस मौके पर थाना प्रभारी जो¨गदर ¨सह चिब, सोहन लाल राणा बीएमओ राकेश मंगोत्रा स¨हत कई तहसील अधिकारी मौजूद थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement