Allahabad University ने पीजी के इन कोर्सेज के लिए पहली कटऑफ मार्क्स लिस्ट की रिलीज, यहां पढ़ें सूची
इसके अलावा, कुछ कोर्सेज के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने दूसरी कटऑफ मार्क्स सूची रिलीज की है। इनमें, फिजिक्स, जर्नलिज्म् एंड मास कम्युनिकेशन, Statistics एंड बॉटनी सहित अन्य विषयों के लिए सेकेंड लिस्ट जारी कर दी है |
Allahabad University:पीजी काउंसिलिंग के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र (मूल स्कैन की गई प्रति)
इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की मार्कशीट और प्रमाण पत्र (मूल स्कैन की गई प्रति)
अंडर ग्रेजुएट मार्कशीट (मूल स्कैन की गई कॉपी)
माइग्रेशन सर्टिफिकेट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट और इविंग क्रिश्चियन कॉलेज कैंडिडेट (मूल स्कैन कॉपी)
जाति प्रमाण पत्र (मूल स्कैन की गई प्रति)
ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (मूल स्कैन की गई प्रति)
आधार कार्ड
प्रवेश वेबसाइट से गैप वर्ष के लिए अंडरटेकिंग डाउनलोड करें, भरें, हस्ताक्षर करें और अपलोड करें
उम्मीदवार ध्यान दें कि दस्तावेज अपलोडिंग 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर (दोपहर 2 बजे) तक होगी, जबकि सत्यापन और शुल्क जमा करना जो आज से शुरू होगा, 10 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक जारी रहेगा। इसके अलावा, सभी श्रेणियों (अनारक्षित) के लिए एमएससी पर्यावरण विज्ञान कट ऑफ अंक 122 और उससे अधिक है, जबकि एमएससी Biochemistryके लिए यह 168 और उससे अधिक है। पीजीप्रोगाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments