नई दिल्ली, NOI :- स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका (IND VS SA ODI) के खिलाफ तीन मौचों की वनडे सीरीज खेल रही है। गुरुवार को हुए पहले मैच में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में संजू सैमसन ने नाबाद 86 रन की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 50 और शार्दुल ठाकुर ने 33 रन बनाए।

गौरतलब है कि इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। शुभमन गिल, संजू सैमसन, इशान किशन, रजत पाटीदार और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। गेंदबाजों की बात करें तो आवेश खान, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है|

हालांकि इस सीरीज में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं किया गया है। पृथ्वी ने पिछले साल रणजी ट्रॅाफी में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उन्होंने इंडिया 'ए' की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान एक मैच में 77 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी।

टीम इंडिया में शामिल न किए जाने से निराश हैं पृथ्वी शॅा


                                             jagran

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में न चुने जाने पर पृथ्वी निराश हैं। मिड-डे से बातचीत करते हुए पृथ्वी शॅा ने कहा, 'मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। इतनी मेहनत कर रहा हूं फिर भी मुझे टीम (इंडिया ) में शामिल नहीं किया जा रहा।'

हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा, 'मुझे लगता है कि जब चयनकर्ता को लगेगा कि मैं टीम इंडिया में खेलने के तैयार हूं तो वो मुझे जरूर लेंगे। मुझे चाहे इंडिया 'ए' के लिए खेलने हो यह दूसरे टीमों के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की उम्मीद करता हूं। बता दें कि पृथ्वी शॅा ने लगभग 7-8 किलोग्राम वजन भी घटाया है। वो अपने डाइट पर भी ध्यान दे रहे हैं।

मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे पृथ्वी


उन्होंने आगे कहा मैं अपने बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव नहीं कर रहा हूं लेकिन अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहा हूं। मैं जिम में काफी समय बिता रहा हूं। बता दें कि पृथ्वी आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement