नई दिल्ली NOI :-  फेस्टिवल सीजन में दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। प्राकृतिक गैस के दामों में 40 प्रतिशत की वृद्धि के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने सीएनजी के साथ-साथ पीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

काफी समय बाद बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम

शनिवार से ही सीएनजी चालित वाहनों के जरिये आवागमन महंगा हो गया है, जबकि पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी से इसका असर किचन के बजट पर पड़ना तय है। लंबे समय बाद IGL ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए हैं। नए रेट शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं।

नोएडा-गाजियाबाद में 80 रुपये के पार हुई सीएनजी

इस बढ़ोतरी के बाद नोएडा और गाजियाबाद सीएनजी के दाम प्रति किलोग्राम 80 रुपये के पार चले गए हैं। नोएडा-गाजियाबाद में प्रति किलोग्राम सीएनजी की कीमत 81.17 रुपये हो गई है, जबकि दिल्ली में सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

जेब पर पड़ेगा बढ़ोतरी का असर

नए रेट लागू होने के बाद दिल्ली, नोएडा ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई है। जाहिर है कि दिवाली से पहले सीएनजी-पीएनजी के दामों में हुई बढ़ोतरी से लोगों के बजट पर असर पड़ेगा।

3 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए दाम

सीएनजी कंपनी ने सीएनजी के दामों में 3 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं पीएनजी दामों में 3 रुपये की वृद्धि की गई है। दिल्ली में पहले सीएनजी के लिए लोगों को 75.61 रुपये देने पड़ते थे। अब नए रेट लागू होने के बाद लोगों को 78.61 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 78.17 से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए हैं। दिल्ली में पीएनजी की नई कीमत 53.59 प्रति स्टेंडर्ड क्यूबिक मीटर कर दी गई है। जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 53.46 प्रति स्टेंडर्ड क्यूबिक मीटर के हिसाब से रेट बढ़ा दिए गए हैं।

पिछले तीन महीनों में लगातार सीएनजी के दाम बढ़ने से आम जनता की जेब पर इसका काफी असर पड़ रहा है। खासकर ऑटो रिक्शा चालकों की जेब पर सीएनजी के दाम बढ़ने से काफी असर देखने को मिला है। 

पेट्रोल-डीज़ल के रेट में भी हुआ बदलाव

सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी बदलाव किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ में 0.50 रुपये घटकर पेट्रोल 103.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.06 पहुंच गई है। वहीं गुजरात में भी पेट्रोल की कीमत में हल्का उछाल आया है। गुजरात में तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 0.70 रुपये बढ़ाए हैं, जिसके बाद पेट्रोल अब 97.12 रुपये पहुंच गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement