Mulayam Singh Yadav : मुलायम सिंह यादव ने जब लोकसभा में पीएम मोदी को दिया था विजयी भव: का आशीर्वाद
नई दिल्ली, NOI :- समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक ऐसे शख्सियत थे जो विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के नेताओं से करीबी रखते थे। मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में सभी सदस्यों को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने राजग के दोबारा चुनकर आने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की।
संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल में बैठे यादव ने 16वीं लोकसभा के अंतिम दिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद देते हुए यह टिप्पणी की। पीएम मोदी ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश की।
उन्होंने कहा कि सदन में जितने माननीय सदस्य हैं वे सब के सब फिर जीतकर आएं। मैं प्रधानमंत्री जी के बारे में भी कहना चाहता हूं। आपने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। मैं आपको बधाई देता हूं। आप फिर प्रधानमंत्री बनें। यादव के इतना कहते ही विपक्षी नेता एक दूसरे का मुंह देखने लगे और सत्ता पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गई। सत्तापक्ष ने मेजें थपथपाकर यादव के बयान का स्वागत किया।
लोकसभा में मुलायम सिंह ने मोदी को दिया था आशीर्वाद
2019 के फरवरी की बात है। लोकसभा में मुलायम सिंह यादव बोल रहे थे। उनके बगल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठी हुई थीं। मुलायम ने कहा था कि हम प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहते हैं कि आपने सबसे मिलजुलकर काम किया। यह सच है कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक्त आदेश दे दिया। इसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं। मुलायम ने आगे कहा कि मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं। हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें। इस पर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया और सदन ने मेज थपथपाकर मुलायम सिंह यादव की बात का समर्थन किया।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी और मुलायम
बात 2017 की है। योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम पद की शपथ ले रहे थे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल थे। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी वहां मौजूद थे। मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश की ओर इशारा करते हुए नरेंद्र मोदी से कान में कुछ कहा था। यह फोटो वायरल हो गया था।
मुलायम-मोदी की करीबी, जब सैफई गए थे नरेंद्र मोदी
मुलायम और मोदी की करीबी कोई नई नहीं थी। पीएम मोदी मुलायम सिंह के पोते के तिलक समारोह में शामिल होने सैफई गए थे। मुलायम ने एक बार 2016 में नरेंद्र मोदी के लिए कहा था कि पीएम मोदी को देखिए, वह मेहनत और लगन से प्रधानमंत्री बने हैं। वह एक गरीब परिवार से आते हैं और वह अपनी मां को भी नहीं छोड़ सकते हैं।
पीएम मोदी ने अखिलेश को किया था फोन
82 साल के मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। 2 अक्टूबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें लो-ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ समेत कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो गई थीं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही थीं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव को फोन कर मुलायम सिंह का हालचाल जाना था। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों और नेताओं का आना जाना लगा रहा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments