Chhello Show Actor Died: रिलीज से पहले चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन, ऑस्कर में जाने वाली है फिल्म
...हो रही थी खून की उल्टियां
राहुल कोली के पिता ने बेटे के निधन के बाद बताया कि उन्हें कई दिनों से बुखार आ रहा था। उनका ये बुखार उन्हें रह-रहकर आ रहा था। इसके बाद राहुल को खून की उल्टियां भी हुईं। राहुल के पिता ने आगे बताया, ‘रविवार को उसने नाश्ता किया। इसे बाद उसे लगातार रह-रहकर बुखार आ रहा था और फिर उसे तीन बार खून की उल्टियां हुईं। फिर राहुल का निधन हो गया। उसके निधन से हमारा परिवार टूट गया।'
ऑस्कर में जाने वाली है फिल्म
आपको बता दें कि राहुल कोली अभिनीत फिल्म Last Film Show इस साल 95th Academy Awards में गई है। फिल्म फेस्टिवल में पैन नलिन की इस फिल्म और राहुल कोली के काम की जमकर तारीफ हुई है। फिल्म में राहुल और भविन के अलावा ऋचा मीना, भावेश श्रीमली, परेश मेहता और टिया सबेश्चियन ने अहम किरदार निभाए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments