IPS Officers Transfer: UP में देर रात तबादलों का दौर जारी, नौ जिलों के SP सहित 14 IPS अफसरों के ट्रांसफर
लखनऊ, NOI : उत्तर प्रदेश में देर रात से तड़के तक प्रशासिनक तथा पुलिस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। प्रदेश में 14 आइपीएस अफसरों का तबादला किया गया है, जिनमें गोरखपुर सहित नौ जिलों के एसएसपी तथा एसपी भी हैं। इन तबादलों में नए बैच के अफसरों को भी जिलों की कमान दी गई है।
प्रदेश सरकार का फोकस प्रदेश की काननू-व्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही नए आइपीएस अधिकारियों को जिले की कमान सौंपकर उनका हुनर भी परखने पर है। प्रदेश शासन के गृह विभाग ने तड़के गोरखपुर, उन्नाव, पीलीभीत, बलिया, हापुड़, रामपुर, चित्रकूट, बागपत व ललितपुर के एसपी को हटाया है। इनके साथ 14 आइपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।
दिनेश कुमार पी को एसएसपी गोरखपुर से एसपी पीलीभीत, विपिन टांडा को एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर, राजकरण नैयर को एसपी डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया, अंकित मित्तल को एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर, अविनाश पाण्डेय को सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव, नीरज कुमार जादौन को एसपी हापुड़ से एसपी बागपत, निखिल पाठक को अपर पुलिस कमिश्नर कानपुर से एसपी ललितपुर के पद पर तैनात किया गया है।
एएसपी गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट, शगुन गौतम को एसपी रामपुर से एसपी विजिलेंस, सुरेश राव कुलकर्णी को एसपी उन्नाव से एसपी इंटेलिजेंस, राठौर किरीट हरिभाई को एसपी पीलीभीत से एसपी इंटेलिजेंस आगरा, अभिषेक सिंह एसपी बागपत को एसपी एटीएस लखनऊ तथा प्रमोद कुमार एपसी बागपत को एसपी कानून व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments