Rampur की कोसी नदी में आई बाढ़, शहर में भरा पानी, बारिश में गिर गए 25 मकान
रामपुर NOI :- रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण रामपुर की कोसी नदी में बाढ़ आ गई है। नदी किनारे के गांवों में पानी घुस गया है। शहर से सटे मोरी गेट और घाटमपुर में भी बाढ़ का पानी आ गया। इससे लोग परेशान हैं। मंगलवार को बारिश तो नहीं हुई, लेकिन जिलेभर में 25 मकान गिर गए।
रामनगर बैराज से कोसी में छोड़ा गया पानी
रामपुर जिले में चार दिन से हो रही वर्षा मंगलवार को थम गई, लेकिन कोसी नदी में रामनगर बैराज से 42 हजार क्यूसेक पानी और छोड़े जाने से बाढ़ आ गई। स्वार, टांडा, दढ़ियाल क्षेत्र में नदी किनारे बसे गांवों तक पानी पहुंच गया। शहर से सटे मोरी गेट और घाटमपुर में पानी आ गया है। यहां तमाम रास्तों में बाढ़ का पानी भरा है।
लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा
धोबी घाट पर भी पानी आ गया है। मुरादाबाद रोड तक कोसी की बाढ़ का पानी पहुंच गया है। अधिकारी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कह रहे हैं। दूसरी ओर वर्षा थमने के बाद भी कच्चे मकान गिरने का सिलसिला जारी रहा। पिछले 24 घंटे में जिले में 25 कच्चे मकान गिर गए।
कोई जनहानि नहीं
कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन ग्रामीणों का घरेलू सामान व अनाज आदि नहीं बच पाया। इसके खराब होने से ग्रामीणों को लाखों रुपये की क्षति पहुंची है। पीड़ितों ने इसकी सूचना जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम पर नोट कराई है।
घेर खेड़ा गांव के सुरेंद्र पाल सिंह ने गांव में दो मकान गिरने की सूचना कंट्रोल रूम को दी है। इसी तरह गोधी की अफसाना बेगम ने एक मकान, हमीदाबाद की सुमन ने दो घर, जिठनियां के ग्रामीण ने पांच मकान, खौंदलपुर के अंग्रेज सिंह ने दो मकान, देवीपुरा की तारा गौतम ने पांच मकान वर्षा से ढहने की सूचना दी।
डंकारा के माधोराम ने अमीन शाह की चार दीवारी गिरने की सूचना दी है। इससे लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है। सैफनी के मुहल्ला सुरंग में सोमवार की देर शाम वर्षा के दौरान मजदूर लियाकत के मकान की छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय मकान के अंदर कोई नहीं था। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
पांच मकान गिरे, स्वजन बचे, सामान क्षतिग्रस्त
टांडा क्षेत्र में कच्चे मकानों के गिरने के सिलसिला शुरू हो गया है।चौकी सैदनगर के गांव दलेलनगर में सोमवार को वर्षा के दौरान इस्लाम और उसके भाई चुन्ना के कच्चे मकान गिर गए। लेकिन समय रहते सचेत रहने के कारण स्वजन बच गए। हालांकि उनके सामान का नुकसान हुआ है। गांव बैंजनी में सर्वेश का मकान गिरा। उसके सामान का भी नुकसान हुआ है।
मुहम्मद रफी का मकान गिरा
उधर गांव अल्लाहपुर में मजदूर यूसुफ का मकान गिरने से उनका काफी नुकसान हुआ है। मंगलवार सुबह गांव सीकमपुर में मुहम्मद रफी का मकान गिर गया। उपजिला अधिकारी अभिनीत कुमार ने मौके पर जाकर मुआयना किया। उपजिला अधिकारी अभिनीत कुमार ने बताया कि मकान गिरने से हुए नुकसान व किसानों को फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय भेजी जाएगी।
बारिश से तीन घरों में नुकसान
दढ़ियाल में तीन घरों की छत, दीवार गिर गई। जिससे मकान मालिक के चेहरे लटक गए । नुकसान की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है। क्षेत्र के गांव मुवाना में रामकुमार की मकान की कच्ची छत गिर गई। इसी गांव के आरिफ की मकान की दीवार गिर गई। सूचना पर प्रधान पति योगेंद्र चौहान तथा कानूनगो टांडा जयपाल सिंह ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
यूसुफ अली का कच्चा मकान गिरा
वहीं गांव अल्लापुर में बारिश से यूसुफ अली का कच्चा मकान गिर गया। गनीमत रही कि वह मकान में नहीं सो रहे थे जिससे जनहानि नहीं हुई। नुकसान की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। वही कोसी नदी में पानी गति तीव्र होने से मिट्टी कटान तेजी से होना शुरू हो गया है। जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments