Kala Jatheri: कभी मोस्ट वांटेड काला जठेड़ी पर था 7 लाख का इनाम, अब चुन-चुन कर काली कमाई ढहा रही हरियाणा सरकार
सोनीपत NOI :- दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की काली कमाई पर राज्य सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लारेंस बिस्नोई का दाया हाथ माना जाने वाला काला जठेड़ी उर्फ संदीप के सोनीपत स्थित घर को जमींदोज करने के लिए पुलिस की टीम पहुंच गई है। पिछले महीने ही एनआइए की टीम ने काला जठेड़ी की प्रेमिका को इसी घर से गिरफ्तार किया था।
फिलहाल जेल में बंद है शातिर बदमाश
लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय काला जठेड़ी का नाम दिल्ली में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद अचानक से सुर्खियों में आया था। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में काला जठेड़ी का आपराधिक रिकार्ड है। पिछले साल इसकी गिरफ्तारी के बाद आधा दर्जन राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस
दिल्ली पुलिस ने लगाया हुआ है मकोका
कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती, जमीन पर कब्जे जैसे कामों में लिप्त रहने का लंबा रिकार्ड है। इसकी गैंग में सैकड़ों की संख्या में शूटर शामिल हैं। काला जठेड़ी के काले कारमानों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा पुलिस ने उस पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी उस पर मकोका लगा रखा था।
रेसलर सुशील कुमार और काला जठेड़ी का कनेक्शन
आपको बताएं कि ये वही अपराधी है, जिससे रेसलर सुशील कुमार ने खुद की जान को खतरा बताया था।पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील कुमार मुख्य आरोपित हैं। रेसलर से गैंगस्टर बन गए सुशील कुमार और काला जठेड़ी कभी साथ साथ काम करते थे। फिर दोनों में दुश्मनी हो गई। दिल्ली के स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पिटाई के बाद मौत मामले में सुशील गिरफ्तार भी तिहाड़ जेल में बंद है।
फिल्मी स्टाइल में पुलिस की गिरफ्त से भागा
पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमान काला जठेड़ी ही संभाल रहा है। दिल्ली समेत 4 राज्यों में इस गैंग का वर्चस्व है। बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सोनीपत की सीआईए व एसआईटी ने फरवरी, 2017 में गिरफ्तार किया था। साल 2020 को फरीदाबाद अदालत में पेशी के लिए ले जाने के दौरान गुड़गांव मार्ग पर बदमाशों ने पुलिस की बस को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर काला जठेड़ी को छुड़ा लिया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 को गैंगस्टर काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धर दबोचा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments