पीएफआइ एजेंट अब्दुल्ला ने मदरसों में जमा ली थीं गहरी जड़ें, युवाओं को बम बनाने की देता था ट्रेनिंग
अब्दुल्ला का कानपुर के मदरसों से संबंध
राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शहर में बवाल के बाद नई सड़क पर हुए उपद्रव में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के सदस्यों के सक्रिय होने की बात प्रकाश में आई थी। उसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी थी।
इस बीच वाराणसी से गिरफ्तार अब्दुल्ला सऊद अंसारी से कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। शहर की घनी आबादी वाले रावतपुर, चकेरी, चमनगंज, अनवरगंज, जाजमऊ व घाटमपुर के कुछ मदरसों के बारे में जानकारी मिली है। सुरक्षा एजेंसियां इन पर नजर बनाए हैं।
युवाओं को हथियार और बम बनाने की देता था ट्रेनिंग
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल्ला और उसके साथियों ने युवाओं को हथियार और बम बनाने की ट्रेनिंग देने व दहशत फैलाने के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शहर के 100 से अधिक लोगों को जोड़ रखा था। युवाओं को बरगलाकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करके दंगे भड़काना और चर्चित लोगों पर हमले कराना संगठन का उद्देश्य था। हमले करने की वह आनलाइन ट्रेनिंग भी देता था।
अब्दुल्ला का कमांडर जो भी आदेश जारी करता था वह इन मदरसों के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाता था। यह भी इनपुट मिला है कि उसने कुछ लोगों को नेपाल के रास्ते पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए भेजा था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments