फतेहपुर NOI :-  आठ देशों से आए राजदूत और उच्चायुक्त के संयुक्त दल ने सोमवार की आंकाक्षी जिले में नीति आयोग के विकास कार्यों को देखा और उपयोगिता समझी। जनपद में एक दिवसीय दौरे की शुरुआत भिटौरा ब्लाक के सैदनापुर परिषदीय स्कूल से की, यहां बुनियादी शिक्षा का ढांचा और फंडिंग के बारे में जानकारी की। छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन और पुस्तकों की उपलब्धता के बारे में भी पूछा।

जिले में भ्रमण करने आए दल में पोलैंड में भारतीय राजदूत नगमा मोहम्मद मलिक, मैक्सिको में राजदूत डा. पंकज शर्मा, भूटान में सुधाकर दलेला, पुर्तगाल में मनीष चौहान, थाईलैंड में नागेश सिंह, कोशिया में राजकुमार श्रीवास्वत, बहरीन में पीयूष श्रीवास्तव, बोत्सवाना से उच्चायुक्त डा. राजेश रंजन शामिल है। उनके साथ जनपद के दौरे में डीएम श्रुति, एसपी राजेश सिंह, सीडीओ सूरज पटेल समेत अन्य अधिकारी भी रहे।

भिटौरा ब्लाक के सैदनापुर परिषदीय विद्यालय में पहुंचे दल ने कक्षा दो की छात्रा अनुष्का से कविता सुनी और समस्याओं के बारे में पूछा। छात्रा ने कहा कि उसे कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद स्कूल परिसर में बने रेनवाटर हार्वेस्टिंग संयत्र को देखा और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष त्रिपाठी से जानकारी ली। स्कूल में प्रधानाध्यापक से मीना मंच के गठन और उपयोगिता की जानकारी ली।

राजदूत दल के सदस्यों ने कहा कि फतेहपुर आंकाक्षी जिला है, यहां बहुत कुछ नया हुआ है तभी यह विकास की ग्रेडिंग में आगे आया है। यहां का नवाचार विदेशों तक पहुंचे, इसलिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संचयन जैसे कार्यों को देखने आए हैं। यहां के अच्छे कार्य विदेश तक पहुंचाए जाएंगे। दल ने गांधी सभागार में जलसंचयन, स्वास्थ्य, रोजगार व पर्यावरण की दिशा में कराए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण भी देखा। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement