नोएडा NOI :-  उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 22 में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ब्लाक-ई स्थित एक मकान के कमरे में किराए पर रह रहे एक युवक का खून से लथपथ शव पाया गया। युवक के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और काफी बदबू आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

काल सेंटर में काम करता था मृतक

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-24 क्षेत्र कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित ई-ब्लॉक के एक घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे की बालकनी में रविवार देर शाम एक युवक का शव मिला। मृतक युवक की पहचान हमीरपुर के इरफान के रूप में हुई है। वह नोएडा के सेक्टर-दो स्थित एक काल सेंटर में काम कर रहा था।सेक्टर-22 स्थित ई-117 में युवक के शव मिलते ही सूचना मिलते ही डीसीपी हरीश चंदर और एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

परिजनों के फोन का नहीं मिला जवाब

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि इरफान के स्वजन सुबह से उसे फोन मिला रहे थे, लेकिन वह फोन उठ नहीं रहा था। जब वह इरफान के कमरे पर पहुंचे, तो बालकनी में खून से सना शव पड़ा मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि इरफान के कमरे से शराब की बोतल और ग्लास मिला है। 

शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान

शव से बदबू आ रही थी। पुलिस को आशंका है कि इरफान की करीब 20 घंटे पहले मौत हुई है। युवक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान हैं। डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब के नशे में शायद युवक गिरकर घायल हो गया हो। गंभीर चोट लगने से मौत हुई हो। आसपास के लोगों से जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि शनिवार रात को इरफान के दोस्त कमरे पर आए थे। देर रात कमरे में शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने आपत्ति भी जताई थी।

दो महीने पहले ही हुआ था शिफ्ट

आसपास के लोग युवक की हत्या को लेकर आशंका जता रहे हैं। वहीं कोतवाली पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत ही असली वजह बाहर आएगी। इरफान पहले अपनी बहन के साथ रहता था, करीब दो माह पूर्व वह सेक्टर-22 में किराये पर कमरा लेकर अकेले रहने लगा था।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement