रोहतास  NOI :-  पुलिस का मानवीय मानवीय चेहरा देखने को मिला है। रोहतास थाने में पदस्थापित महिला दरोगा ने रविवार को सोन नदी में डूब रही एक वृद्ध महिला को न सिर्फ डूबने से बचाया बल्कि उसे खुद पुलिस जीप में लेकर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती भी कराया।  दरोगा की तत्परता से वृद्धा की जान बचा ली गई। बताया जा रहा है कि अकबरपुर के पास सोन नद में एक वृद्ध महिला डूब रही थी, तभी उसी रास्ते से गुजर रही रोहतास थाना में पदस्थापित महिला सब-इंस्पेक्टर माधुरी कुमारी की उस पर नजर पड़ी।

दरोग़ा ने बिना देरी किए महिला को बचाया

महिला दरोग़ा ने बिना देरी किए महिला को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। बता दें कि इससे पूर्व भी दरोगा माधुरी कुमारी ने डेहरी में पदस्थापना के दौरान सोन में आत्महत्या की नियत से कूदी एक किशोरी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महिला पुलिस अधिकारी ने मछुआरों की मदद से किशोरी को रेस्क्यू करा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज में हो रही देरी को देख खुद ही लगभग 20 मिनट तक सीपीआर देती रही। इसके बाद डॉक्टरों के सहयोग से किशोरी की जान बचाई गई। डॉक्टरों की मानें तो किशोरी के लिए प्राथमिक उपचार रामबाण साबित हुआ।

वृद्ध महिला की पहचान अभी तक नहीं

एसपी आशीष भारती व एएसपी नवजोत सिमी ने उक्त महिला पुलिसकर्मी समेत टीम में शामिल सदस्यों को खुद डेहरी नगर थाने पहुंच सम्मानित किया था। एक बार फिर से इस महिला दरोगा के मानवीय पहल की तारीफ हर ओर हो रही है। हालांकि वृद्ध महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement