केरल में आज से सामूहिक टीकाकरण, HC ने पूछा- वैक्सीन केंद्रों के बाहर भीड़ कम करने के लिए क्या कदम उठाए गए?
तिरुवनंतपुरम, NOI : केरल में कोरोना की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। केरल में कल कोरोना के 18,607 नए मामले सामने आए और 93 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,52,525 हो गई और कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 17,747 हो गई है। राज्य में शनिवार से 20,108 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब तक 33,57,687 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 1,76,572 मरीजों का इलाड चल रहा है। केरल के सबसे प्रभावित जिलों मालापुरम (3,051), त्रिशूर (2,472), कोझिकोड (2,467), एर्नाकुलम (2,216), पलक्कड़ (1,550), कोल्लम (1,075), कन्नूर (1,012), कोट्टायम (942) अलप्पुझा (941) और तिरुवनंतपुरम जिले से 933 मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में से 84 स्वास्थ्य कर्मी हैं।
इस बीच कोविड-19 मामलों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए केरल में आज से बड़े पैमाने पर टीकाकरण का अभियान शुरू करने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के मुताबिक यह अभियान 9 से 31 अगस्त तक चलेगा। टीकाकरण अभियान में स्नातकोत्तर छात्रों, निम्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और अंतिम वर्ष के छात्रों पर खास ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीकाकरण की पहली खुराक 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। कॉमरेडिटी वाले मरीजों को घर पर ही टीका लगाया जाएगा।
केरल हाइकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
केरल में जहां एक ओर कोरोना के खिलाफ आज से सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू है। वहीं दूसरी ओर केरल हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से टीकाकरण को लेकर ही गंभीर सवाल पूछा है। केरल हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि टीकाकरण केंद्रों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? चीफ जस्टिस एस मणिकुमार और जस्टिस शाजी पी चाली की बेंच ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान ये सवाल किया है। कोर्ट ने न्यूज रिपोर्ट्स में वैक्सीन सेंटर्स के बाहर दिख रही भीड़ को लेकर दायर जनहित याचिका पर ये टिप्पणी की। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments