Diwali 2022: दिवाली पर उपहार में ना दें 4 चीजें, खत्म हो जाती है सुख-शांति
उपहार में नहीं दें ऐसा चांदी का सिक्का
शास्त्रों में यह बताया गया है कि दीपावली के दिन किसी को माता लक्ष्मी का चित्र अंकित चांदी का सिक्का नहीं देना चाहिए। इसका व्यक्ति पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। माना जाता है कि यह सिक्का लेने और देने वाले दोनों पर अशुभ प्रभाव पड़ता है।
उपहार में न दें चप्पल या जूते
दिवाली पर व्यक्ति को उपहार में चप्पल या जूते देने से बचना चाहिए। ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है और घर में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके साथ यह भी माना जाता है कि जूते-चप्पलों के साथ हम अपना भाग्य भी दूसरे को सौंप रहे हैं।
उपहार में न दें रुमाल या इत्र
ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि व्यक्ति को दीपावली पर रुमाल या इत्र किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से देने वाले की कुंडली में शुक्र कमजोर स्थिति में बैठ जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि इत्र शुक्र ग्रह का कारक है। इसलिए इत्र देने से व्यक्ति कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर सकता है।
उपहार में कांच देने से बचें
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कांच टूटने को अपशकुन माना जाता है ऐसे में। किसी को भी उपहार में कांच से बनी वस्तु न दें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके टूटने का डर हमेशा बना रहता है। इससे देने वाले और लेने वाले दोनों पर संकट आ सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments