असम में तीन PFI सदस्य और एक अन्य व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने कई ठिकानों पर की छापेमारी
पिछले महीने NIA ने की थी छापेमाारी
वहीं, पिछले महीने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दस नेताओं को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राज्य के कई हिस्सों में असम पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया था।
PFI से जुड़े इन बड़े नेताओं को किया गया था गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों की पहचान अमीनुल हक, अब्दुल रज्जाक, रोबिउल हुसैन, नजरूल इस्लाम भुइयां, रफीकुल इस्लाम, अबू समा अहमद, फरहाद अली, खलीलुर रहमान, मुफ्ती रहमतुल्ला और बजलुल करीम के रूप में हुई थी। इन सभी पीएफआइ से जुड़े नेताओं को गुवाहाटी, नगरबेरा, समगुरी, बारपेटा, करीमगंज और बक्सा में छापेमारी में गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार लोगों को PFI से मिली थी ये बड़ी जिम्मेदारी
इनमें से गिरफ्तार अमीनुल हक पीएफआई का पूर्वोत्तर क्षेत्रीय सचिव है। अबू समा अहमद संगठन का असम इकाई का अध्यक्ष है। रोबिउल हुसैन राज्य इकाई का महासचिव है। गिरफ्तार किए गए लोगों में रफीकुल इस्लाम और पीएफआई की नगांव और बारपेटा इकाइयों का जिला अध्यक्ष मुफ्ती रहमतुल्लाह भी शामिल हैं।
CAA के विरोध में भी किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि अनीमुल हक को इससे पहले दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध के दौरान कथित तौर पर हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी और सार्वजनिक संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments