Covid-19 Prayagraj News: जनपद में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है, 24 घंटे में एक की मौत व 4 संक्रमित
प्रयागराज, NOI : कोविड-19 का संक्रमण प्रयागराज में फिर बढ़ने लगा है। कोरोना वायरस कई दिनों तक सुस्त रहने के बाद फिर घातक हो चले हैं। पिछले 24 घंटे में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। उसे संक्रमित होने पर लेवल थ्री कोविड अस्पताल यानी के वार्ड आठ में भर्ती किया गया था। एक दिन बाद ही उसका निधन हो गया। वहीं चार नए लोगों में भी संक्रमण मिला। अगर कोविड गाइडलाइन का पालन न किया गया तो आसार जताए जा रहे हैं कि कोरोना कुछ ही दिनों में अपना प्रभाव जमा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
6 अगस्त तक कोरोना की स्थिति ठीक थी
अगस्त के पहले सप्ताह के छह दिनों तक कोरोना संक्रमण की स्थिति सुकून देने वाली थी। कई दिनों तक ऐसी स्थिति भी आई कि एक भी संक्रमित जिले में नहीं मिला। हालांकि सात अगस्त से संक्रमितों के मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया। पिछले 24 घंटे में चार नए कोरोना संक्रमित मिले। चार लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया
जिस मरीज की मौत हुई, वह हार्ट की भी समस्या थी
उधर एक संक्रमित की मौत हो जाने पर स्वास्थ्य विभाग सकते में है। लेवल थ्री कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारी डा. सुजीत वर्मा ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को हार्ट की समस्या पहले से थी। कोरोना संक्रमण होने पर यह समस्या अचानक बढ़ गई और भोर में मरीज का दम टूट गया। लेवल थ्री कोविड अस्पताल यानी स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) में भी डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ सक्रिय है।
जिला सर्विलांस अधिकारी बोले- कोविड गाइडलाइन का सभी करें पालन
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके तिवारी ने कहा कि मास्क लगाना सभी के लिए जरूरी है। बचाव का यही सबसे सशक्त हथियार है। लोग कोविड प्रोटोकाल के अन्य नियमों का भी पालन करें, आजकल मौसम पल-पल बदल रहा है इसलिए सर्दी जुखाम बुखार भी हो तो कोविड टेस्ट करा लें। बताया कि सोमवार को 8258 लोगों के टेस्ट हुए।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments