Akasa Air का विमान 1900 फीट की ऊंचाई पर पक्षी से टकराया, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग
नई दिल्ली, NOI :- अकासा एयर का बी-737-8 (मैक्स) विमान वीटी-वाईएएफ आपरेटिंग फ्लाइट क्यूपी-1333 (अहमदाबाद-दिल्ली) से 1900 फीट की ऊंचाई पर एक पक्षी टकरा गया। दिल्ली में लैंडिंग के बाद राडोम क्षति देखी गई।
विमान को दिल्ली में AOG (जमीन पर विमान) घोषित किया गया। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
15 अक्टूबर को भी विमान से टकराया पक्षी
इससे पहले, 15 अक्टूबर को मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर के विमान से एक पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद विमान को वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि पक्षी से टकराने के बाद विमान के केबिन में जलने की गंध आ रही थी।
7 अगस्त 2022 को हुई अकासा एयर की शुरुआत
बताया जाता है कि जब VT- YAE विमान ने उड़ान भरी तो उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था , लेकिन कुछ समय बाद केबिन से जलने की गंध आने लगी । इंजन पर एक पक्षी का अवशेष भी पाया गया। अकासा एयरलाइंस की शुरुआत 7 अगस्त 2022 से हुई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments