पत्नी के सुसाइड का वीडियो बनाने वाला पति बोला- शुरू से जिद्दी थी शोभिता, मरने से पहले खस्ते बनाकर खिलाए
कानपुर, NOI :- गुलमोहर विहार में पत्नी के आत्महत्या करने के प्रयास का वीडियो बनाने वाले आरोपित पति को गिरफ्तार करके हनुमंत विहार पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और जांच में पत्नी को वक्त न देने और गांव जाने की बात पर विवाद होने की बात सामने आई है।
क्या हुई थी घटना
गुलमोहर विहार में रहने वाले संजीव गुप्ता की पत्नी शोभिता ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता रंग कारोबारी राजकिशोर गुप्ता की सूचना पर आई पुलिस ने संजीव को मोबाइल में शोभिता के आत्महत्या करने के प्रयास की वीडियो क्लिप मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। राजकिशोर ने दामाद संजीव पर बेटी को बचाने के बजाए फांसी लगाने का वीडियो बनाने का आरोप लगाया था।
पांच साल साल पहले हुई थी शादी
किदवई नगर ई ब्लाक निवासी रंग कारोबारी राज किशोर गुप्ता ने 32 वर्षीय बेटी शोभिता गुप्ता की शादी फरवरी 2017 में गुलमोहर विहार में रहने वाले संजीव गुप्ता से की थी। उनकी साढ़े तीन साल की बेटी खुशी है। मूलरूप से फतेहपुर के बिंदकी के किराना गली निवासी संजीव की फूलबाग सागर मार्केट में मोबाइल की दुकान है। गुहमोहर विहार में बने घर में बड़े भाई शिवम और भाभी दीपाली के साथ वह रहता है और मां उर्मिला व पिता सुशील कुमार गुप्ता बिंदकी में रहते हैं |
पति बोला- बहुत जिद्दी थी शोभिता
हनुमंत विहार थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि संजीव ने पूछताछ में बताया कि शोभिता शुरू से बहुत जिद्दी थी और छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करती थी। पिछले साल भी चाकू लेकर उसने हाथ की नस काटने की धमकी दी थी। उसकी हरकतें मायके वालों को भी बताई थीं।
बिंदकी नहीं जाना चाहती थी शोभिता
संजीव ने बताया कि घर पर भाई-भाभी समेत सभी ने हंसी खुशी दीपावली का त्योहार मनाया था। मंगलवार को भाई-भाभी के साथ उसे भी हर साल की तरह पैतृक आवास बिंदकी जाना था। इस बार शोभिता सुबह से भड़की थी और वह बिंदकी नहीं जाना चाहती थी। वह वक्त न देने को लेकर उससे झगड़ा करने लगी। इसपर भाई-भाभी बिंदकी चले गए थे और वह दोनों घर पर ही थे।
साली को वीडियो भेजने की बात कहकर समझाया
झगड़ा करने के दौरान शोभिता ने फंदा लगा आत्महत्या करने का प्रयास किया तो वह वीडियो बनाने लगा। वीडियो साली और ससुर को भेजने की बात कही और किसी तरह से समझाकर उसे पहली मंजिल पर कमरे में ले आया। इसके बाद शोभिता ने किचन में खस्ते बनाए तो उसने और बेटी ने खाए थे। वह बेटी को लेकर पहली मंजिल पर थे, जबकि शोभिता नीचे कमरे में थी। कुछ देर बाद वह नीचे कमरे में पहुंचे तो शोभिता फांसी के फंदे से लटक रही थी।
उसने साली को फोन करके ससुराल में जानकारी दी तो ससुर राजकिशोर आ गए। वीडियो क्लिप दिखाया तो वह भड़क गए और कंट्रोल रूम पर सूचना देकर पुलिस बुला ली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच एसीपी गोविंद नगर करेंगे। उनकी जांच के बाद ही धारा बढ़ने या बदलने की बात का निर्णय लिया जा सकेगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments