Leopard In IIT Kanpur: चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए लगाए जा रहे और कैमरे, वायरल वीडियो ने बढ़ाई दहशत
हवाई पट्टी के पास देखा गया था तेंदुआ
बुधवार तड़के निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड ने संस्थान में अकादमिक ब्लाक के पीछे एयर स्ट्रिप के पास झाड़ियों में तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी थी। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी तमाम गार्डों को लेकर पहुंचे और अलर्ट जारी कर लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया। वन विभाग की टीम बुलाकर तेंदुए की तलाश कराई गई लेकिन कहीं भी पता नहीं लगा। वन विभाग की टीम को तेंदुए के पगचिह्न भी नहीं दिखे हैं।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई दहशत
ड्रोन कैमरों की मदद से एयर स्ट्रिप के आसपास जंगल में तेंदुए को ढूंढा गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस बीच संस्थान में तेंदुआ घूमने का वीडियो वायर हो गया, जिससे दहशत बढ़ गई। गुरुवार सुबह भी एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें तेंदुए को हास्टल के पास कारीडोर से सटा खड़ा दिखाया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सुरक्षा अधिकारी वन विभाग की टीम के साथ तुरंत हास्टल पहुंचे और वहां लगे कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन उसमें तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया।
फर्जी है वायरल वीडियो
सुरक्षा प्रभारी प्रो. जे. रामकुमार ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह फर्जी है। उसे किसी ने जानबूझकर दहशत बढ़ाने के लिए तस्वीर में तेंदुए की पुराना वीडियो जोड़कर (इमेज मार्फिंग तकनीक से) बनाया है। अबतक संस्थान परिसर में कहीं भी तेंदुआ होने का प्रमाण नहीं मिला है। कई स्थानों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट करके जंगल के क्षेत्र से संस्थान की ओर सभी स्थानों पर तैनात किया गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments