औरैया, NOI :- सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर बाईपास स्थित नई बस्ती निषाद नगर में बंद मकान का ताला तोड़कर 13 लाख रुपये की चपत चोरों ने लगाई थी। चोरी की घटनाओं को यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रही है।

गुरुवार रात मोहल्ला आर्यनगर समेत अटसू चौकी क्षेत्र व फफूंद थाना क्षेत्र के गांव में घटनाएं। पूर्व की घटनाओं को लेकर जहां पुलिस राजफाश के प्रयास में जुटी है। वहीं नईं घटनाएं उन्हें चुनौती दे रहीं है।

मोहल्ला आर्यनगर निवासी मनीषा राठौर भौंतापुर उत्तर माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। 24 अक्टूबर को दीपावली अवकाश को लेकर वह अपने मायके करमपुर निगड़ा गई हुई थी। गुरुवार रात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात व पांच हजार रुपये की नकदी पार कर दी। पड़ोसियों की नजर टूटे ताले पर पड़ी तो सूचना दी गई।

पीड़िता ने पुलिस को बुलाते हुए पूरा मामला बताया। दूसरी घटना अटसू चौकी क्षेत्र के गांव शौहरी गढ़िया में हुई। यहां दो घरों को निशाने पर लिया गया। पीड़ित उमेश नारायण दुबे ने बताया कि वह पत्नी ब्रजरानी के साथ घर में सो रहे थे। रात में मकान में दाखिल हुए चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात व छह हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली।

जबकि शौहरी गढ़िया गांव के मजरा मदन सिंह पुर्वा निवासी धर्मेंद्र यादव के मकान में भी चपत लगाई लगी। घर के पीछे से दाखिल हुए चोरों ने हथौड़े से ताला तोड़ा। इसके बाद अलमारी में रखे पुस्तैनी जेवरात पार कर दिए। स्वजन की आंख खुल जाने पर आरोपित हथौड़ा छोड़कर भाग निकले।

तीसरी घटना फफूंद थाना क्षेत्र के गांव लडैयापुर गांव में हुई। पीड़ित योगेंद्र सिंह की सूचना पर पुलिस पहुंची। योगेंद्र ने बताया कि भाई दूज पर्व को लेकर बहन पूनम से तिलक कराने के बाद वह स्वजन के साथ घर में सोने चला गया। रात में आए चरों ने मां गुड्डी देवी व पत्नी स्नेहा के तकरीबन एक लाख रुपये कीमत के जेवरात अलमारी से चोरी कर लिए। वहीं एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी भी चोर समेट ले गए।

अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह ने मुआयना करते हुए जल्द राजफाश का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि सभी घटनाओं को जल्द राजफाश किया जाएगा। चार टीमें घटनाओं की जांच में जुटी है। आरोपितों की निशानदेही करते हुए उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement