गाजियाबाद, NOI :- सीएमओ के बाद सीडीओ विक्रमादित्य मलिक ने सीएचसी बम्हेटा का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी गायब मिले। गायब स्टाफ के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने प्रभारी डा. भारत भूषण को निर्देश दिए है कि सीएचसी को विधिवत रूप से जल्द चालू किया जाये। केंद्र में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के आवास निर्माण को लेकर सहायक अभियंता निर्माण आदित्य धीमान को निर्देश दिए हैं कि आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर किया जाये।

निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्यकर्मी गायब मिले


इस सीएचसी का निर्माण दो साल पहले पूरा हो गया है लेकिन स्टाफ की नियुक्ति न होने से पीएचसी को इस केंद्र में संचालित किया जा रहा है। बजट के अभाव में आवासों का निर्माण रूक गया था। 30 बेड के इस स्वास्थ्य केंद्र में लालकुआं के अलावा आसपास के करीब एक लाख लोगों को लाभ मिलता है। कोरोनारोधी टीकाकरण के समय यहां सबसे अधिक लोगों की भीड़ लगी थी। निजी आवासीय सोसायटी के लोग भी केंद्र पर इलाज कराने पहुंचते हैं।

डॉक्टर व फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले


बता दें कि शुक्रवार को सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बम्हेटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। सीएमओ ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण पहले से चल रहा है। उन्होनें बताया कि शुक्रवार को भी बम्हेटा सीएचसी पर डॉक्टर व फार्मासिस्ट (स्वास्थ्यकर्मी ) अनुपस्थित मिले थे, जिनकी अवकाश से संबंधी कोई जानकारी भी हमें नहीं मिली। वहीं इसके बाद सीएमओ ने सभी स्वास्थ्यकर्मीयों से स्पष्टीकरण देने को कहा है। साथ ही एसीएमओ स्तर के अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य केंद्रों पर काम कर रहे कर्मचारीयों को व्यवस्थाएं बनाए रखने को कहा गया।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement