Ghaziabad News: चोरों ने फ्लैट से चुराए 20 लाख के गहने, चार लाख के लौटाए; कोरियर मिला तो हैरान हुआ परिवार
गाजियाबाद, NOI :- फ्लैट से चोरों ने 20 लाख रुपये के गहने चुराए और छह दिन बाद कोरियर के जरिए चार लाख रुपये के गहने लौटा भी दिए। यह मामला राजनगर एक्सटेंशन फार्च्यून रेजिडेंसी का है, जहां रहने वाली प्रीति सिरोही के फ्लैट से 23 अक्टूबर को 25 हजार रुपये और करीब 20 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए गए थे।
पुलिस भी हैरान, ऐसा पहला मामला
प्रीति के बेटे हर्ष ने बताया कि 29 अक्टूबर की दोपहर एक कोरियर फ्लैट पर पहुंचा। इसे खोला तो गहने रखे मिले, जो छह दिन पहले चोरी हुए थे। इसमें कुछ आर्टिफिशियल गहने भी रखे थे, जो उनके फ्लैट से चोरी हुए थे। इसमें उनका पर्स भी रखा था, लेकिन 25 हजार रुपये नहीं थे।
हर्ष ने पुलिस को बताया तो अधिकारी भी हैरान रह गए। जिले में यह पहला मामला है, जब चोरी किया सामान लौटाया गया है। सवाल है कि गहने क्यों लौटाए गए और सिर्फ 20 प्रतिशत ही गहने क्यों लौटाए? सवाल कई हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस के पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिले दो संदिग्धों के फोटो के अलावा और कुछ नहीं हैं।
करीबी पर शक जाहिर
कोरियर हापुड़ से भेजा गया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो व्यक्ति कैद हुए हैं। कोरियर पर राजदीप ज्वेलर्स सराफा बाजार हापुड़ के पते के साथ प्रीति का मोबाइल नंबर भी लिखा था। हालांकि जेलर का पता फर्जी निकला, लेकिन कोरियर देने आए दो संदिग्ध युवक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए हैं।
प्रीति भी मूल रूप से हापुड़ की ही रहने वाली हैं और चोरी के समय वह बेटे के साथ गांव में दीवाली मनाने गई थीं। इसके अलावा प्रीति के फ्लैट में बाहर की ओर से लगे लोहे के दरवाजे का ताला टूटा था, जबकि अंदर लकड़ी के दरवाजे को चाबी से खोला गया था। ये तीन तथ्य करीबी पर चोरी का शक जाहिर कर रहे हैं।
फुटेज का कर रहे मिलान
23 अक्टूबर की रात एक व्यक्ति ढाई बजे सोसायटी के बाहर जाते हुए दिखा था। गार्ड ने पूछा कि कहां से आ रहे हो तो इस संदिग्ध व्यक्ति ने कहा था कि बुआ के घर गया था। यह व्यक्ति सोसायटी में रात आठ बजे पैदल हुडी पहनकर घुसा था। कोरियर देने गए दो संदिग्धों का मिलान सोसायटी की फुटेज से किया जा रहा है।
सोसायटी की सुरक्षा पर भी सवाल
चोर सोसायटी में घुसा और चोरी के बाद हर्ष के स्कूल के बैग में सामान रखकर फरार हो गया। न तो आते समय पूछा गया और जाते समय सिर्फ टोका टाकी कर खानापूरी कर ली गई। यदि गार्ड उसी समय चेक करते तो उनका सामान बच सकता था। इसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।
सिहानी गेट के सीओ आलोक दुबे ने बताया कि फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार करेंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments