अमरोहा, NOI :- Maulana Kokab Mujtaba Received Threat Call : उलमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कोकब मुजतबा को इंटरनेट काल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि वह आरएसएस व भाजपा के समर्थन में कार्यक्रम करते हैं तथा मुसलमानों का विरोध करते हैं।

धमकी के बाद घर से नहीं निकल रहे मौलाना


फोन पर कोकब मुजतबा को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद घबराए मौलाना कोकब और परिवार वाले घर से नहीं निकल रहे हैं। साथ ही उन्होंने अमरोहा पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मामले की जांच कराने तथा आरोपित को गिरफ्तार कराने की मांग की है।

अमरोहा में रहते हैं शिया गुरु कोकब मुजतबा


अमरोहा के नौगावां सादात के मुहल्ला शाहफरीद निवासी मौलाना कोकब मुजतबा शिया धर्मगुरु हैं तथा उलमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। हाल ही में उन्होंने कस्बा में कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित कराए थे। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की खुले मंच से तारीफ की थी।

मौलाना ने की थी पीएफआइ पर प्रतिबंध की सराहना


पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी मौलाना ने उलमा फाउंडेशन का कार्यक्रम कर केंद्र सरकार के इस कार्य की सराहना की थी। मौलाना कोकब मुजतबा का आरोप है कि 27 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर 748314058 नंबर से इंटरनेट काल आई थी। पहले तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की।

सुधर जाओ, वरना आपका पता नहीं चलेगा


बाद में काल रिसीव की तो काल करने वाले ने उन्हें मुसलमान विरोधी बताते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। लगभग तीन मिनट 38 सैकेंड दोनों के बीच बात हुई। धमकी देने वाले ने कहा कि वह आरएसएस व भाजपा के एजेंट न बनें। क्या मोदी, क्या अमित शाह। सुधर जाएं, वरना आपका पता नहीं चलेगा। कहा कि हमें सब मालूम है कि आप कहां जाते हैं, कहां बैठते हैं। बहुत बुरा होगा आपके लिए।

अमरोहा एसपी से मिले शिया गुरु


धमकी देने वाले ने किसी आतंकी संगठन का नाम तो नहीं लिया, लेकिन धमकी मिलने के बाद मौलाना कोकब मुजतबा व उनके स्वजन दहशत में हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने तथा धमकी देने वालों को गिरफ्तार कराने की मांग की है। सीओ सदर विजय कुमार राणा ने बताया कि इस मामले कि जांच कराई जा रही है। जल्दी ही स्थिति स्पष्ट कर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement