Tata Group : टाटा समूह की इस कंपनी ने 6 महीने में कमाए 1300 करोड़ रुपए, जानिए कौन सी है वह कंपनी
जमशेदपुर, NOI :- टाटा स्टील को वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में समेकित रूप से 1,297 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। इसमें कंपनी का समेकित कारोबार 59,878 करोड़ रुपये रहा। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार को वित्तीय आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी है।
विपरीत परिस्थितियों में की रिकार्ड कमाई
टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन का कहना है कि अर्थव्यवस्था में मंदी, भू-राजनीतिक मुद्दों व मौसमी कारकों जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद हमने मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और व्यापक सप्लाई चेन नेटवर्क की मदद से अब तक की सबसे अच्छी घरेलू बिक्री दर्ज की है। तिमाही दर तिमाही भारत में डिलीवरी 21 प्रतिशत जबकि प्रतिवर्ष के आंकड़ों के अनुसार सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने भारत में 34,114 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
कलिंगनगर में जल्द शुरू होगा पेलेट प्लांट
नरेंद्रन का कहना है कि कलिंगनगर स्थित प्लांट में सेकेंड फेज के तहत छह मिलियन टन का पेलेट प्लांट जल्द शुरू हो रहा है जो लागत कम करने व लाभ प्रदान करने में मददगार साबित होगा। इसके अलावा हम 2.2 एमटी का सीआरएम का चरणबद्ध तरीके से कमीशनिंग की जाएगी। कई चुनौतियों के बावजूद हमने नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड के अधिग्रहण के तीन माह के शुरू करने में सफल रहे और यह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
पंजाब में शुरू हो गया है इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस
एमडी ने कहना है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पंजाब में हमारा 0.75 मिलिटन टन प्रतिवर्ष की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस पर काम शुरू हो गया है। जो रणनीतिक रूप से बाजार के समीप और उत्तर भारत में स्क्रैप जनरेटिंग आटो हब है। उन्होंने घोषणा की है कि हम देश में और अधिक इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्थापित करेंगे जिससे क्षमता में वृद्धि होगी। इसके अलावा 2024 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं।
समेकित एबिटा रहा 6,271 करोड़
कंपनी के कार्यकारी निदेशक सह मुख्य वित्तीय अधिकारी कौशिक चटर्जी का कहना है कि वैश्विक सुधार और एनर्जी सहित उच्च लागत मूल्यों के बीच वैश्विक स्तर पर सकल स्टील स्प्रेड में गिरावट आई है। हमारा समेकित अर्निंग्स बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमार्टाइजेशन (एबिटा) 6,271 करोड़ रहा। इसमें 10 प्रतिशत समेकित एबिटा मार्जिन व 16 प्रतिशत का स्टैंडअलोन एबिटा मार्जिन के रूप में 5,135 करोड़ रुपये था।
कौशिक बने टाटा स्टील के पूर्णकालिक निदेशक
टाटा स्टील के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह चीफ फाइनांशियल आफिसर कौशिक चटर्जी को बोर्ड का पूर्णकालिक निदेशक बनाया गया है। सोमवार को कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। पूर्णकालिक निदेशक के रूप में कौशिक का कार्यकाल नौ नवंबर 2022 से शुरू होकर आठ नवंबर 2027 तक के लिए प्रभावी रहेगा।
इसके अलावा कंपनी के 30 सितंबर 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही व पहली छमाही के आडिटेड वित्तीय आंकड़ों को भी स्वीकृति देते हुए इसकी जानकारी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया को दी गई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments