नई दिल्ली/नोएडा NOI :  दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट (ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन) के लोगों को दीवाली का तोहफा मिलने वाला है। सबकुछ ठीक रहा तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को दीवाली पर एक्वा लाइन मेट्रो एक्सटेंशन की सौगात मिल जाएगी और निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ऐसे में ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुशी की खबर है कि एक्वा लाइन का एक्सटेंशन की सारी बाधाएं दूर हो चुकी है।

दीवाली से पहले शुरू हो सकता है एक्वा लाइन एक्सटेंशन पर काम

नोएडा मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (Noida Metro Rail Corporation) एक्वा लाइन एक्सटेंशन के लिए रूट पर निर्माण कार्य दीपावली से पहले शुरू करा सकता है, क्योंकि रूट निर्माण के लिए चौथी बार टेंडर प्रकिया में तीन कंपनियां आई हैं। तकनीकी बिड खोलकर कंपनियों के कागजी दस्तावेजों का परीक्षण शुरू कर दिया गया है। माह के अंत तक फाइनेंशियल बिड खोल निर्माण कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।

कुल 9 मेट्रो स्टेशनों का होगा निर्माण

नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेनो एक्सटेंशन के बीच 14.9580 किलोमीटर की है। इस पर कुल नौ स्टेशनों का निर्माण शामिल है। कोई भी स्टेशन भूमिगत नहीं होगा। इसके निर्माण पर 2,600 करोड़ से अधिक की लागत आने का अनुमान है।

दो चरणों में होगा निर्माण कार्य

अधिकारियों की मानें तो दो चरण में इसका निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-दो तक मेट्रो चलनी है। यह करीब साढ़े नौ किलोमीटर लंबा मार्ग है। इस निर्माण पर करीब 1,064 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। दूसरे चरण में ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क पांच तक एक्वा लाइन मेट्रो का निर्माण किया जाना है।

इस महीने के अंत तक हो जाएगा कंपनी का चयन

प्रवीन कुमार मिश्र (कार्यकारी निदेशक, एनएमआरसी) का कहना है किजल्द से जल्द एक्वा लाइन एक्सटेंशन काम शुरू कराने की दिशा में काम चल रहा है। कंपनी का चयन इस माह के अंत तक होने की संभावना है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ दिल्ली के लोगों को भी होगा फायदा

नोएडा एक्सटेंशन तक मेट्रो के चलने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ दिल्ली के लोगों को भी फायदा होगा।खासकर जो लोग रहते तो दिल्ली में हैं, लेकिन जॉब नोएडा या फिर ग्रेटर नोएडा में करते हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement