मुरादाबाद, NOI :- Tantrik Cheated Moradabad Family : एक ओर डिजिटल इंडिया का नारा चल रहा है। हर आदमी मोबाइल के जरिए देश दुनिया की जानकारी रख रहा है। वहीं कुछ लोग लालचवश ठगों के चंगुल में फंस जा रहे हैं। घर में सोना दबा होने का झांसा देकर तांत्रिक ने किसान परिवार से चार लाख रुपये ठग लिए।

घर में सोने के सिक्के दबे होने का दिया झांसा


तांत्रिक ने किसान को घर में दबे सोने के सिक्के निकालने के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी हेमंत कुटियाल से शिकायत दर्ज कराई। मामले में डिलारी थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। डिलारी थाना क्षेत्र के राजपुर केसरिया गांव निवासी सलमान खेती-किसानी करते हैं।

मुरादाबाद एसएसपी से की शिकायत


उन्होंने बुधवार को एसएसपी के सामने पेश होकर शिकायत पत्र दिया। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले एक तांत्रिक उनके घर आया। इस दौरान उसने भूख लगने की बात कहकर खाना मांगा। खाना खाने के बाद वह चला गया। लेकिन, कुछ दिन बाद तांत्रिक ने फिर घर आकर कहा कि उनके कमरे में उल्लू के नाखून व ताबीज दबे हुए हैं।

परिवार को बताया था जान का खतरा


इस कारण परिवार के सदस्यों को जान का खतरा है। इस बात की जानकारी के बाद घर में कुछ सदस्यों की तबीयत खराब होने लगी। कुछ दिन बाद तांत्रिक फिर घर आया और अंदर जाकर जमीन खोदकर नाखून और ताबीज जैसी कोई वस्तु निकाली। इस बात से सभी को उस पर विश्वास हो गया।

पूजा-पाठ के नाम पर हड़पे रुपये


इसके बाद तांत्रिक ने घर में सोने की सिक्के दबे होने की जानकारी दी। आरोप है कि पूजा-पाठ के नाम पर आरोपित ने चार लाख रुपये ठग कर भाग गया। पीड़ित की शिकायत पर डिलारी पुलिस को घटना की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement