कानपुर, NOI :- लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से हरी झंडी मिलने के बाद विभाग ने पनकी नहर पर पुल निर्माण की कवायद तेज कर दी है। दो दिन के अंदर ही पुल के डिजाइन और कार्य योजना का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इसका निर्माण लगभग 3.5 करोड़ रुपये से होगा।

पनकी नहर पर नए पुल के निर्माण की कोशिश रंग लाती दिख रही है। भाजपा विधायक नीलिमा कटियार की मांग पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को पुल निर्माण के प्रस्ताव पर सहमति जताई और लखनऊ पहुंचते ही कार्य योजना भी मांग ली। इस पर विभाग की स्थानीय टीम काम करने में जुट गई है। दो दिन में रात-दिन प्रयास कर इंजीनियरों ने कार्य योजना लगभग तैयार कर ली है।

इसके अनुसार रतनपुर गंगागंज क्षेत्र की आबादी को पनकी नहर पार करने की सुविधा देने के लिए नए पुल की लंबाई लगभग 30 मीटर रखी जाएगी। पुल का निर्माण उसी स्थान पर करने की तैयारी है जहां अभी महिलाएं छठ पूजा के लिए इकठ्ठा होती हैं। इसे रतनपुर की ओर सेठ गगनदास डिग्री कालेज के सामने वाली रोड एवं बारा सिरोही की ओर दुर्गा हास्पिटल के बगल सीसी रोड तक आने-जाने के लिए तैयार किया जा रहा है। 

लोक निर्माण मंत्री ने जिस तरह क्षेत्र की सुविधा को ध्यान में रखकर पुल निर्माण को अपनी स्वीकृति दी है और काम शुरू करा दिया है, वह केवल भाजपा की विकास नीतियों से ही संभव है। इससे क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा मिलने वाला है। - नीलिमा कटियार, भाजपा विधायक

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement