Dehradun Crime News: इंडक्शन चूल्हा ठीक करने के लिए किया कस्टमर केयर को फोन, साइबर ठग ने लगाया हजारों का चूना
देहरादून, NOI :- Dehradun Crime News इंडक्शन चूल्हा ठीक कराने को आनलाइन शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया।
महिला को लिया झांसे में
साइबर ठग ने इंडक्शन की कीमत लौटाने के बहाने महिला को झांसे में लिया और एक एप के माध्यम से महिला के खाते से 60 हजार से अधिक की रकम उड़ा ली। महिला की शिकायत पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से की शिकायत
शहर कोतावाल सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तिलक रोड निवासी छवि डबराल ने ठगी की शिकायत दी है। बताया कि बीते 30 अगस्त को उन्होंने पीजन कंपनी का एक इंडक्शन चूल्हा खरीदा था। जो पिछले कुछ दिनों से ठीक से काम नहीं कर रहा था।
इंटरनेट पर किया कस्टमर केयर नंबर सर्च
इस पर उन्होंने बीते मंगलवार को इंटरनेट पर पीजन कंपनी का कस्टमर केयर तलाशा और फोन कर शिकायत की। इसके कुछ ही समय बाद उन्हें एक मोबाइल नंबर से काल आया। जिसमें व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार गुप्ता बताया और पीजन कंपनी का कर्मचारी होने का दावा किया।
ऐसे निकाले खाते से रुपये
साइबर ठग ने उन्हें इंडक्शन की कीमत 3990 रुपये रिफंड करने का आश्वासन दिया। झांसे में लेकर आरोपित ने उन्हें एनी डेस्क नाम की एप डाउनलोड करने को कहा। जिसमें उनकी जानकारी डलवाई और कुछ ही देर में प्रार्थिनी के बैंक खाते से 61 हजार रुपये कट गए। इसके बाद आरोपित ने फोन स्विच आफ कर दिया।
628 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
राजपुर पुलिस ने दो नशा तस्करों को 628 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
राजपुर थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार को सहस्रधारा रोड पर जंगलात बैरियर के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोका गया। आरोपित पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपितों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से चरस बरामद हुई।
आरोपितों की पहचान मनोज कुमार निवासी चकराता व मोहम्मद रियाज निवासी डांडा लखौंड के रूप में हुई। पुलिस को मनोज कुमार के पास से 358 ग्राम व मोहम्मद रियाज के पास से 270 ग्राम चरस बरामद हुई।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments