Rajasthan Fire: भीलवाड़ा के पुलिस थाने में लगी आग से जब्त की गई 60 बाइक जलकर हुई खाक
अज्ञात कारणों से लगी आग
घटना बीती मध्य रात्रि की है। थाना परिसर में उगी घास में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। यह आग फैलती रही और किसी को इसका पता नहीं चला। जब आग ने थाने में जब्त की गई बाइकों को चपेट में लिया और आग ने प्रचंड रूप ले लिया तब पुलिसकर्मियों को इसका पता चला। आग थाने के रिकार्ड रूम तक पहुंच चुकी थी और पुलिसकर्मी आग बुझाने की बजाय रिकार्ड बचाने में जुट गए। इस बीच दमकल दल को सूचना मिल गई और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
साठ बाइक जलकर खाक
थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि बुधवार रात थाने के पीछे पड़े कचरे में से संभवत: पटाखे या शार्ट सर्किट से निकली चिंगारियों की वजह से आग लग गई थी। जहां अलग-अलग मामलों में जब्त बाइक भी रखी हुई थीं। आग की चपेट में आने से संभवत: साठ बाइक जलकर खाक हो गईं। यह बाइक पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से थाने में जब्त करके रखी हुई थी। घटना की रिपोर्ट लिख कर जांच की जा रही है। थाने के रिकार्ड रूम में रखे दस्तावेज को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। जब तक आग रिकार्ड रूम तक फैलती, उसस पहले पुलिसकर्मियों ने सभी दस्तावेज और सामान रिकार्ड रूम से निकाल लिया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments