नई दिल्ली, NOI :- Sony PlayStation की मांग इतनी ज्यादा रहती है कि बाज़ार में यह आते ही खत्म हो जाता है। कंपनी का पिछला लांच PS 5 भारत समेत पूरी दुनिया में बिक्री के लिए आता है और आते ही सारा स्टॉक खत्म हो जाता है। इसी दीवानगी को देखते हुए सोनी ने एक नए PlayStation की घोषणा कर दी है।

कब आएगा नया PlayStation


सोनी अगले साल 22 फरवरी 2023 को PlayStation VR2 के रूप में एक नया प्लेस्टेशन लांच करेगी। यह सेंस कंट्रोलर चार्जिंग स्टेशन के फीचर के साथ आएगा।

PlayStation VR2 के फीचर्स


नए PS VR2 में सेंस टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसमें आई ट्रैकिंग, 3D ऑडियो, और अनुकूली (adaptive) ट्रिगर के साथ ही हेडसेट के सेंस कंट्रोलर्स से हैप्टिक फीडबैक शामिल है जो गेम खेलने का एक अलग अनुभव प्रदान करेगा।

                                         jagran

इसके अलावा नए हेडसेट में 4000 x 2040 की हाइ डाइनैमिक रेंज (HDR) में वीडियो फॉरमेट मिलेगा, जिसमें 2000 x 2040 की रेंज प्रति आंख मौजूद रहेगा। कंपनी के अनुसार इस रेंज से खिलाड़ियों को गेमिंग की अगली पीढ़ी का अनुभव मिल सकेगा।

सोनी ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिये कहा ‘हमने PS VR2 हेडसेट को बड़े ध्यान से बनाया है। हमारे पिछले हेडसेट की तुलना में यह डिज़ाइन में थोड़ा पतला और हल्का होगा। हम लॉन्च के समय 20 से अधिक टाइटल की उम्मीद कर रहे हैं।'

PlayStation VR2 की कीमत और उपलब्धता


Sony PlayStation VR2 को कंपनी 549.99 डॉलर भारतीय मुद्रा में करीब 45,595 रुपये की कीमत में लॉन्च करेगा। यह हेडसेट 15 नवंबर से यूके, यूएस, फ्रांस, जर्मनी, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, और बेल्जियम में प्री-ऑर्डर के लिए PlayStation डायरेक्ट पर उपलब्ध हो जाएगा। ।

DualSense Edge कंट्रोलर भी लांच होगा


सोनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि अगले साल 26 जनवरी 2023 को PlayStation द्वारा विकसित DualSense Edge वायरलेस कंट्रोलर लॉन्च करेगा। यह एक अल्ट्रा-कस्टमाइज़ेबल कंट्रोलर होगा। इसकी कीमत 199.99 डॉलर होगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement