कानपुर, NOI : एसएनके पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले को महानिदेशक वस्तु एवं सेवाकर इंटेलीजेंस (डीजीजीएसटीआइ) की टीम ने मंगलवार को करोड़ों की कर अपवंचना के मामले में गिरफ्तार किया है। उनके साथ कंपनी के निदेशक अविनाश मोदी को भी टीम ने पकड़ा है। फिलहाल टीम अविनाश को तबीयत खराब होने की वजह से किसी अस्पताल ले गई है। इसके अलावा कंपनी से करीब से जुड़े कई और लोगों को पकड़े जाने की सूचना है।

दिल्ली में पान मसाला कंपनियों को पैकेजिंग मैटेरियल की सप्लाई करने वाली कंपनी पर मेरठ की डीजीजीएसटीआइ की टीम ने छापा मारा था। छापे में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर में पान मसाला कारोबारियों को कितना पैकेजिंग मैटेरियल सप्लाई किया गया, इसकी जानकारी टीम के अधिकारियों को मिली थी। इसी में एसएनके पान मसाला का नाम भी सामने आया था। दिल्ली की कंपनी से जो सप्लाई पान मसाला कंपनी को हुई थी, उसकी कागजों में जांच की गई तो पाया गया कि बहुत अधिक माल बिना लिखा पढ़ी के बेचकर करोड़ों रुपये की कर अपवंचना कर ली गई।

जीएसटी में दो करोड़ से अधिक की कर अपवंचना मिलने पर अधिकारी अपवंचना करने वाले को गिरफ्तार कर सकते हैं। इसी आधार पर पान मसाला कंपनी के मालिक नवीन कुरेले और कंपनी के निदेशक अविनाश मोदी को पकड़ा गया। अविनाश मोदी का ट्रांजिट रिमांड न मिलने की वजह से उन्हें अधिकारियों ने काकादेव थाने में रखने का आग्रह किया लेकिन थाना प्रभारी ने बिना पुलिस आयुक्त की अनुमति के उन्हें थाने में रखने से इन्कार कर दिया। इसके बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती किया गया। अधिकारियों के मुताबिक अविनाश मोदी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन दोनों के अलावा कुछ और लोगों को टीम ने उठाया है। इसमें एक पान मसाला कंपनी में सप्लायर भी बताया जा रहा है।

पिछले दिनों ही आयकर विभाग ने मारा था छापा

एसएनके पान मसाला समूह पर पिछले दिनों ही आयकर विभाग ने छापा मारा था और इस छापे में रीयल एस्टेट कारोबार भी आ गया था। इस छापे में भी करीब 400 करोड़ रुपये की ऐसी अघोषित धनराशि का पता चला था जो मुखौटा कंपनियों के जरिए कारोबार में लाई गई थीं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement