नई दिल्ली, NOI :Twitter Down: वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन होने की खबरें आ रही हैं। कई ट्विटर यूजर्स ने शुक्रवार की सुबह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लॉगिन न होने पाने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने फीड अपडेट न मिलने की भी शिकायत की है।

कई लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। बहुत से यूजर्स को फीड पेज के लोड होने के बाद "समथिंग वेंट रॉन्ग' का पॉपअप दिखाई दे रहा है। कथित तौर पर यह आउटेज लगभग सुबह 3 बजे शुरू हुआ। सुबह 7 बजे के आसपास यह समस्या गंभीर हो गई और बहुत से लोगों को ट्विटर अकाउंट एक्सेस करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

jagran

लॉगिन में हो रही परेशानी


कई सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि वे अपना ट्विटर अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लॉगिन करने की कोशिश करने पर ज्यादातर लोगों को 'समथिंग वेंट रॉन्ग' का एरर प्रॉम्प्ट मिल रहा है। कुछ लोगों को 'लेटस ट्राई अगेन' के मैसेज मिल रहे हैं।

आज से ट्विटर में शुरू हो रही छंटनी


एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट कई बदलावों से गुजर रही है। ट्विटर आज से बड़े पैमाने पर छंटनी भी शुरू करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि मस्क ट्विटर के लगभग 7,500 कर्मचारियों की संख्या में लगभग आधी कर सकते हैं। बता दें कि अप्रैल में ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के बाद मस्क कुछ दिन बाद ही मुकर गए। लेकिन बाद में कानूनी पचड़ों से बचने के लिए उन्होंने इस सौदे को पूरा किया।

jagran

क्या ट्विटर पर बढ़ रहा है 'हेट कंटेंट'


मस्क द्वारा डील फाइनल होने के बाद ट्विटर पर हेट कंटेंट का दायरा बढ़ रहा है। नेटवर्क कॉन्टैजियन रिसर्च इंस्टीट्यूट, जो साइबर-सामाजिक खतरों की पहचान करता है, ने कहा है कि ट्विटर पर एन-वर्ड का उपयोग लगभग 500 फीसद बढ़ गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement