नई दिल्ली, NOI :- गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दियाा है। पार्टी ने पत्रकार ईसुदान गढ़वी (Isudhan Gadhvi) को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद के लिए ईसुदान गढ़वी के नाम का एलान किया। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। ईसुदान गढ़वी अभी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं।

सीएम पद के लिए मांगे थे सुझाव


गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के सीएम चेहरे के लिए जनता से सुझाव मांगा था। केजरीवाल ने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा, 'हमारे पास 16 लाख 48 हजार से ज्यादा सुझाव आए। इनमें से करीब 73 फीसदी लोगों ने ईसुदान गढ़वी जी का नाम चुना।' गढ़वी के नाम की घोषणा होते ही वह भावुक हो गए और अपनी मां का आशीर्वाद लिया।    

                                     jagran

Isudhan Gadhvi पत्रकारिता से राजनीति में आए


ईसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को जामखंभलिया के पिपलिया गांव में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी। ईसूदान गढ़वी 2005 में दूरदर्शन से जुड़े थे। फिर 2005 में हैदराबाद में ईटीवी गुजराती में शामिल हुए। बाद में उन्होंने AAP ज्वाइन कर ली।

बता दें कि सीएम पद के लिए जनता की राय जानने के लिए पार्टी की तरफ से फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई थी। राज्य की जनता से 6357000360 नंबर पर व्‍हाट्स एप मैसेज, वायस मैसेज या मैसेज के जरिए सीएम उम्मीदवार को लेकर राय मांगी गई थी।

केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा था कि हमारी पार्टी में दूसरे दलों की तरह नहीं होता है। हम जनता से पूछते हैं कि आप किसे मुख्‍यमंत्री बनाना चाहते हैं। हम गुजरात की जनता से पूछ रहे हैं कि आप बताइए कि गुजरात में सीएम पद के लिए पार्टी की तरफ से खड़ा कौन सा उम्‍मीदवार राज्‍य का मुख्‍यमंत्री होगा।

Gujarat Assembly Election दो चरणों में चुनाव


गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर, जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को घोषित होंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement