Fastest Bike In The World: ये हैं दुनिया की तीन सबसे तेज चलने वाली मोटरसाइकिलें
Dodge Tomahawk
टॉप स्पीड- 676 किलोमीटर प्रति घंटा
दुनिया की सबसे स्पीड वाली बाइक्स में पहला नाम डॉज टॉमहॉक का आता है। यह बाइक इतनी तेज है कि इसे 420 मील (676 किलोमीटर) की स्पीड तक चलाया जा सकता है। इससे यह दुनिया में सबसे तेज मोटरसाइकिल का खिताब भी अपने नाम करती है।
बाइक में 8.3-लीटर वाले V10 डॉज वाइपर SRT10 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,600rpm पर 500hp की जबरदस्त पावर और 712Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इतना ही नहीं, Dodge Tomahawk मात्र 2.5 सेकेंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है। साथ ही, इसमें चार पहिए हैं और उनमें से प्रत्येक का अपना सस्पेंशन है।
Kawasaki Ninja ZX-14R Supersport
टॉप स्पीड-401 किलोमीटर प्रति घंटा
दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिलों की लिस्ट में कावासाकी निंजा ZX-14R सुपरस्पोर्ट बाइक का नाम भी आता है। इसमें 1,441cc का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 401 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही दो पावर मोड, एक बैक-टॉर्क लिमिटिंग स्लिपर क्लच, और एक मोनोकोक एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है, जिसकी वजह से यह बाइक 2.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Kawasaki Ninja H2R
टॉप स्पीड- 386 किलोमीटर प्रति घंटा
दुनिया की तीसरी सबसे तेज बाइक और इस लिस्ट का आखिरी मॉडल कावासाकी निंजा H2R है। इस बाइक को 386 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है और यह दुनिया का एकमात्र लिमिटेड प्रोडक्शन सुपरचार्ज्ड हाइपरस्पोर्ट मॉडल भी है। निंजा H2R मोटरसाइकिल को किसी भी अन्य कावासाकी मोटरसाइकिल की तुलना में अधिक अपडेट्स प्राप्त हुए है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments